CG News :दुर्ग पुलिस ने जिले भर में चलाया वाहन चेकिंग अभियान

भिलाई,24 नवंबर । दुर्ग पुलिस के द्वारा जिले भर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 226 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। कार्रवाई में पुलिस की सख्ती को देखते हुए बदमाशों और संदिग्ध रुप में घूमने वालों में हड़कंप मची रही।

चाकूबाजी करने वाले, अड्डेबाजी करने वाले, मोडीफाइड साइलेंसर वाहन आदि पर भी अभियान के दौरान कार्यवाही की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के निर्देशन में प्रत्येक थाना व चौकी में बीते शाम 5 से 9 बजे तक सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। कुल 226 से अधिक वाहनों पर कार्यवाहीए 38 से अधिक वाहन जप्त कर न्यायालय में पेश किया गया। 6 मोडिफाइड साइलेंसर बुलेट पर कार्यवाही कर साइलेंसर को जप्त किया गया। 150 से अधिक वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई।

चुनाव की व्यस्तता से राहत मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार के मार्गदर्शन में जिला दुर्ग के समस्त थाना एवं चौकी में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान में चाकूबाजी करने वाले, तीन सवारी घुमंतू, अड्डेबाजों, मोडिफाइड साइलेंसर वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की गई। सभी थाना क्षेत्र में शाम के समय एक साथ कार्यवाही से बदमाशों एवं संदिग्ध रूप से घूमने वालो में हड़कंप मचा रहा।

कार्यवाही खास तौर पर आवारा, घुमंतू, 3 सवारी वाहन चालकों के लिए थी। कार्यवाही को संवेदनशील इलाकों के आसपास, अड्डेबाजी करने वाले एरिया में प्वाइंट लगाकर एवं नाकेबंदी के माध्यम से चेकिंग अभियान लगाया गया था। जिला दुर्ग के सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में चैकिंग अभियान में कुल 226 से अधिक वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। जिसमें 38 वाहन चालक जो आवारा, घुमंतू, 3 सवारी वाहन चालक, जो बिना कागजात के पकड़ाए, उनकी वाहनों को जप्त कर माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा 6 मोडिफाइड साइलेंसर तेज आवाज बुलेट पर कार्यवाही कर साइलेंसर को जप्त किया गया है एवं 150 से अधिक वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]