CG News :जूनियर बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता हेतु चयन स्पर्धा आज

भिलाई ,24 नवंबर   कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा पंत स्टेडियम, सेक्टर-1 के कबड्डी ग्राउंड पर 24 नवम्बर को संध्या 5 बजे से बीएसपी सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर कबड्डी टीम के चयन हेतु स्पर्धा आयोजित की गई है। कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सब जूनियर वर्ग के खिलाड़ी बालक का वजन 55 किग्रा. एवं खिलाड़ी बालिका का वजन 55 किग्रा. तथा उम्र 16 वर्ष होनी चाहिए। इसी प्रकार जूनियर वर्ग के खिलाड़ी बालक का वजन 70 किग्रा. एवं खिलाड़ी बालिका का वजन 65 किग्रा. तथा उम्र 20 वर्ष होनी चाहिए। सीनियर वर्ग के खिलाड़ी पुरूष का वजन 85 किग्रा. एवं खिलाड़ी महिला का वजन 75 किग्रा. होना चाहिए।

सभी प्रतिभागियों को मूल अंकसूची, मूल आधार कार्ड एवं 3 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर उपस्थित होना अनिवार्य है। निर्धारित पात्रता प्राप्त प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। अत: जो कार्मिक खिलाड़ी/ कार्मिकों के बच्चे/भिलाई परिधीय क्षेत्र के युवा खिलाड़ी जो इस चयन स्पर्धा में भाग लेना चाहते हैं, वे  24 नवम्बर को संध्या 5 बजे तक पंत स्टेडियम, सेक्टर-1 के कबड्डी ग्राउंड पर चयनकर्ताओं के पास अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। इस कबड्डी स्पर्धा के चयनकर्ता  विकास कुमार,नागेशवर एवं प्रकाश राव है। इस चयन स्पर्धा के प्रभारी सहायक प्रबंधक क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं अभिजीत भौमिक होंगे।