रायपुर,24 नवंबर । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में गायत्री प्रज्ञा पीठ संतोषी नगर रायपुर एवं रायपुर महानगर के गायत्री परिजनों के सहयोग से दिनांक 15 दिसम्बर से 18 दिसम्बर 2023 तक दशहरा मैदान, भटागॉव रिंग रोड क्रमांक 01 रायपुर में 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण, पुस्तक मेला भव्य प्रदर्शनी, विविध संस्कार एवं दीपयज्ञ हेतु भूमिपूजन दिनांक 24 नवंबर दिन गुरुवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गायत्री परिवार छत्तीसगढ़ के जोन समन्वयक व वरिष्ठ एवं सक्रिय परिजनों तथा क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में सम्पन्न होगा।
महायज्ञ संचालन संयोजक रामकृष्ण साहू एवं गायत्री परिवार रायपुर के जिला समन्वयक लच्छू राम निषाद ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक एवं संरक्षक वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पं. श्रीराम शर्मा आचार्य एवं परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा ने मानव में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण के लिए गायत्री मंत्र साधना और यज्ञ कर्म को आवश्यक माना है।
गायत्री मंत्र साधना से मनुष्य के बुद्धि क्षमता का अनंत विस्तार होता है, वहीं पर पूर्ण श्रद्धा और विधि सम्मत किया हुआ महायज्ञ से पर्यावरण का परिष्कार संवर्धन एवं समाज में सांस्कृतिक एकता, समरसता और भाई चारे का वातावरण निर्मित होता है।उक्त महायज्ञ संचालन शांतिकुंज हरिद्वार के ऋषिपुत्रो द्वारा संपन्न होगा।
दिनांक 15 दिसंबर को सद्गुरू ज्ञान गंगा, सदग्रंथ शोभा यात्रा मंगल जल-कलश यात्रा, दिनांक 16 से 18 दिसंबर तक प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे ध्यान साधना प्रज्ञा योग व प्रातः 8:30 से गायत्री महा-यज्ञ, दोपहर 1:00 से दोपहर 2:30 बजे तक भोजन प्रसाद व कार्यकर्ता गोष्ठी, दोपहर 3:00 से 5:30 प्रज्ञा पुराण कथा शाम 5:30 से 7:00 तक प्रवचन होगा तथा पूर्णाहुति 18 दिसंबर को होगी। इस महायज्ञ में सभी संस्कार निःशुल्क होगें जिसका समय पूर्व पंजीयन आवश्यक है। महायज्ञ में बैठने के लिये भारतीय वेशभूषा में आने का अनुरोध किया है।
[metaslider id="347522"]