CG News :65 अभ्यर्थियों ने जमा किए नाम निर्देशन पत्र

राजनांदगांव,21 अक्टूबर । विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 13 से 20 अक्टूबर 2023 तक जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के 81 अभ्यर्थियों ने कुल 100 नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया। जिनमें से विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74 – डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) के लिए कुल 21, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव के लिए 45, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव के लिए 20 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77- खुज्जी के लिए कुल 14 नाम निर्देशन पत्र कुल 81 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74 – डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) के लिए कुल 15 अभ्यर्थियों ने 21, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव के लिए 41 अभ्यर्थियों ने 45, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव के लिए 15 अभ्यर्थियों ने 20 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77- खुज्जी के लिए 10 अभ्यर्थियों ने 14 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए। आज 20 अक्टूबर 2023 तक को 65 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए। जिनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74 – डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) के लिए 12, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव के लिए 33, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव के लिए 12 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77- खुज्जी के लिए 8 नाम निर्देश पत्र जमा किए गए है। वही कल 19 अक्टूबर 2023 को कुल 35 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए थे।

उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि शुक्रवार 20 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई थी। नामांकन पत्रों की संवीक्षा शनिवार 21 अक्टूबर 2023 को की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि सोमवार 23 अक्टूबर 2023 तक है। 23 अक्टूबर 2023 को प्रतीक चिन्हों का आबंटन भी किया जाएगा। मतदान मंगलवार 7 नवम्बर 2023 को तथा मतगणना रविवार 3 दिसम्बर 2023 को किया जाएगा। निर्वाचन प्रक्रिया को मंगलवार 5 दिसम्बर 2023 को पूर्ण कर लिया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]