Raipur News : नरैया तालाब में टॉय ट्रेन चलाने की तैयारी, बटरफ्लाई पार्क भी

रायपुर, 21 सितम्बर (वेदांत समाचार) I रायपुर के ऐतिहासिक नरैया तालाब में टॉय ट्रेन चलाने की तैयारी है। इसके साथ ही यहां पर एक बटर फ्लाय पार्क भी बनाया जाएगा। नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने अफसरों को इसका प्रस्ताव तैयार कर जल्द ही काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इससे इस तालाब में बच्चों के मनोरंजन की सुविधाएं उपलब्ध हो पाएगी। नरैया तालाब शहर के बीच और मुख्य सड़क से लगा आकर्षक सरोवार है। इसके सौंदर्यीकरण के लिए पहले भी काम किया जा चुका है। यहां तालाब के पानी को स्वच्छ और साफ रखने के लिए एक एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया जा रहा है।

इससे मुख्य तालाब के पीछे का तालाब भी सुथरा और हमेशा पानी से लबालब रहेगा। निगम कमिश्नर ने शुक्रवार को नगर निगम और स्मार्ट सिटी के अफसरों के साथ तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि तालाब में बच्चों के मनोरंजन के लिए टॉयट्रेन और बटरफ्लाय पार्क तैयार किया जाए। निगम कमिश्नर ने महाराजबंध तालाब में तैयार किए जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अफसरों से यह प्रोजेक्ट जल्द पूरा करने के लिए कहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]