महासमुन्द, 04 अक्टूबर । भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय निर्माण भवन नई दिल्ली ने जिले के बागबाहरा विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खल्लारी को राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणपत्र (एनक्यूएएस) से सम्मानित किया है। जिले के कुल सात स्वास्थ्य केन्द्रां को एनक्यूएएस प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। जिसमें खल्लारी सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोमाखान, पटेवा, बिरकोनी, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर सिंघनपुर व कौंसरा शामिल है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खल्लारी ने 87 प्रतिशत अंक पाकर देश में नाम रोशन किया। इसमें 6 विभागों की बारीकियों से जांच होती है जिसमें एनएचएसआरसी की टीम विभाग के मानक मापदंड अनुरूप सेवाओं का मूल्यांकन भारत सरकार के निर्धारित प्रपत्र अनुसार किया गया। जिसमें ओपीडी, आईपीडी, लैबोरेटरी सर्विसेस, लेबर रूम, नेशनल प्रोग्राम, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन सहित रोगियों के अधिकार, इनपुट, सहयोगी सेवाएं, क्लीनिकल सेवाएं, संक्रमण नियंत्रण, गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली, परिणाम में बांटकर निर्धारित बिंदुओं पर विस्तृत रूप से मूल्यांकन किया। जिसमें समस्त स्टाफ से बारी-बारी उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी लिया गया एवं बिंदुवार दी गई जानकारी एवं रिकॉर्ड को जांच परख कर मूल्यांकन किया गया।
विदित हो कि राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र एनक्यूएएस राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक की कई स्तरों पर जांच उपरांत ही प्रदान किया जाता है। जिसमें राष्ट्रीय गुणवत्ता निर्धारण मानक (एनक्यूएएस) के सर्टिफिकेशन प्रक्रिया में सर्वप्रथम संस्था द्वारा भारत सरकार के निर्धारित प्रपत्र में स्व मूल्यांकन कर कमियों को पूरा किया जाता है। इसके बाद जिला गुणवत्ता निर्धारण समिति के मूल्यांकन हेतु प्रेषित किया जाता है। तथा जिला गुणवत्ता निर्धारण समिति के सदस्यों द्वारा मूल्यांकन उपरांत 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने के बाद राज्य स्तरीय मूल्यांकन किया जाता है। जिसके उपरांत राष्ट्रीय मूल्यांकन के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ अप्लाई कर दिया जाता है। तत्पश्चात राष्ट्रीय दल द्वारा मूल्यांकन किया जाता है।
इस उपलब्धि में प्रदेश स्तर से मार्गदर्शन डॉ निखिल गोस्वामी एवं डॉ ऋषिकेश रात्रे तथा राष्ट्रीय परीक्षक एवं सलाहकार संदीप चंद्राकर, महासमुंद जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी कुदेसिया, एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीलू धृतलहरे,खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ बी.एस. बढई एव विकास खंड कार्यक्रम प्रबंधक हेमकुमार सोनकर एवं मीनकेतन चौधरी आदि के मार्गदर्शन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ दिलीप सतपथी एम.ओ, डॉ बी एल मिश्रा आर एम ए, आराधना मिश्रा आर एम ए, मीना चंद्राकर सहित स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
[metaslider id="347522"]