महासमुन्द, 04 अक्टूबर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने बुधवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में पत्रकार-वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने पत्रकार-वार्ता में बताया कि प्रदेश में निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद 4 अक्टूबर को सभी मतदान केंद्रों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में दावा-आपत्ति 02 अगस्त 2023 से 11 सितम्बर 2023 तक लिया गया। जिसमें कुल फार्म-6 के अंतर्गत 33,176 एवं फार्म-7 के अंतर्गत 8,872 फार्म प्राप्त हुए एवं शत् प्रतिशत निराकरण किया गया। इस तरह पुनरीक्षण अवधि में कुल 33,176 नये मतदाता पंजीकृत हुए जिसमें से 18 से 19 वर्ष के 10,462 नए पंजीकृत युवा मतदाता है। पत्रकार वार्ता में उप जिला निर्वाचन अधिकारी निर्भय साहू मौजूद थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी मलिक ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत वर्तमान में महासमुंद जिले में 4,21,140 पुरुष मतदाता, 4,32,742 महिला मतदाता एवं 20 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। इस तरह जिले में कुल 8,53,902 मतदाता पंजीकृत है। इसमें से 25,677 मतदाता 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाता है। 80 से अधिक आयु वर्ग के 7,570 वरिष्ठ मतदाता है एवं 5,288 दिव्यांग मतदाता है तथा 375 सेवा मतदाता पंजीकृत हैं। जिले का लिंग अनुपात 1028 एवं ई.पी. रेशियो 67.46 प्रतिशत है। महासमुंद जिले में कुल 3,472 कमजोर जनजाति समुदाय (पीवीटीजीएस) के व्यक्ति निवासरत है जिसमें से 1862 व्यक्ति 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के है, जिनका शत प्रतिशत मतदाता सूची में नाम पंजीकृत किया गया है।
विदित है कि जिले में कुल चार विधानसभा हैं। जिसमें से कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 1079 है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। विभिन्न निर्वाचन संबंधी टीमों का गठन कर लिया गया है एवं प्रशिक्षण का दौर प्रारम्भ है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों के माध्यम से अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को जोड़ने विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिले में बिना भय और निष्पक्ष निवार्चन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों में सीसीटीवी के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जिला प्रतिनिधि सहित निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों की बैठक
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक ली। बैठक में मतदाता सूची की सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराया गया एवं मतदाता सूची संबंधित जानकारी दी गई। बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दाऊलाल चंद्राकर, भारतीय जनता पार्टी के येतराम साहू, बहुजन समाज पार्टी के हंसाराम , सीपीआईएम के चंद्रशेखर सिंह एवं आम आदमी पार्टी के भूपेन्द्र चंद्राकर मौजूद थे।
[metaslider id="347522"]