आकांक्षी जिला कोरबा में डिप्टी कलेक्टर को दो दो जनपद सीईओ का प्रभार ,प्रशासन की मेहरबानी पर उठे सवाल, सफर कर रहीं दोनों जनपद पंचायतें,जल्द हटाए जाने के आसार !

कोरबा, 28 सितम्बर । आँकाक्षी जिला कोरबा में प्रशसनिक व्यवस्था चरमराई हुई है ,पर्याप्त और योग्य अधिकारियों के रहते हुए भी एक डिप्टी कलेक्टर को दो दो जनपद सीईओ का प्रभार दिया गया है।जिससे दोनों जनपदों का कामकाज प्रभावित हो रहा । विश्वस्त सूत्र जल्द ही बड़े फेरबदल के दावे कर रहे ।

पिछले 3 माह से अधिक समयावधि से जनपद पंचायत कोरबा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पर प्रभार देख रहे डिप्टी कलेक्टर विकास चौधरी को पोंडी उपरोड़ा जनपद पंचायत के सीईओ आर एस मिर्झा का सीईओ जनपद पंचायत सोनहत जिला कोरिया के पद पर स्थानांतरण उपरांत पोंडी उपरोड़ा जनपद सीईओ का अतिरिक्त परभार दे दिया गया है। 31 जुलाई से श्री चौधरी दोनों जनपद पंचायत के सीईओ के कार्यदायित्व का निर्वहन कर रहे।

कोरबा जैसे बड़े जनपद पंचायत के अलावा 44 किलोमीटर दूर पोंडी उपरोड़ा के जनपद सीईओ का अतिरिक्त पर प्रभार देने को लेकर प्रशासनिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं व्याप्त है। पोंडी जनपद सीईओ के पद पर पदस्थ रहे बी एस राज को परियोजना प्रशासक कार्यालय में पदस्थ किया गया है। जिला मुख्यालय एक अन्य डिप्टी कलेक्टर भी पदस्थ हो चुके हैं। ऐसे में यह मेहरबानी किसी विशेष उद्देश्य की पूर्ति करने की ओर इशारा कर रहा। सूत्रों की मानें तो कलेक्टर इस मामले पर बेहद सख्त हैं, प्रभार में फेरबदल करने नोटशीट पुटअप करने की सूचना मिली है,जल्द ही किसी बड़े फेरबदल के आसार हैं।

चर्चित रहा चौधरी का कार्यकाल

जनपद सीईओ कोरबा एवं जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा के प्रभारी सीईओ के पद सेवाएं दे रहे श्री चौधरी का कार्यकाल बेहद चर्चित रहा है। डीएमएफ के कार्यों में पंचायतों से दबाव बनाकर फर्मों के नाम पर करोड़ों का चेक काटे जाने से लेकर ढुलमुल प्रशासनिक व्यवस्था के आरोप लगते रहे हैं। जिसको लेकर इन्हें इस पद से हटाए जाने के बाद भी आचार संहिता लागू होने के बाद बड़े स्तर पर शिकायतें हुई तो कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।2 साल पूर्व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर की शिकायत पर ऐसे ही 2 जनपदों पाली एवं कोरबा सीईओ का प्रभार देख रहे डिप्टी कलेक्टर विकास सिंह करतला से हटाए गए थे। अब निगाहें कोरबा जिला प्रशासन पर टिकी हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]