कटघोरा कॉलेज में बैंक ऑफ़ बड़ौदा का बैंकिंग जागरूकता एवं वित्तीय समावेशन शिविर लगाया गया

कटघोरा, 27 सितम्बर I  शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा में बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा कटघोरा द्वारा 27 सितम्बर 2023 को शाखा प्रबंधक दीपेश देवांगन के मार्गदर्शन में एवं संस्था के प्राचार्य डॉ मदन मोहन जोशी के संरक्षण में बैंकिंग जागरूकता एवं वित्तीय समावेशन के तहत छात्र-छात्राओं के बचत खाता खोलने हेतु शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में छात्र-छात्राओं को बैंक में खाता खोलने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया

गया एवं बैंकिंग सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे छात्र छात्राओं को जागरूक कर फार्म प्रदान किया गया एवं आवश्यक दस्तावेजों के संलग्नीकरण के साथ फॉर्म भरने की जानकारी दी गयी। नयन्शु अग्रवाल, सृष्टि तिवारी, हेमा डिकसेना, प्रदीप, रूपेश दास, करण राठौर, प्रियंका, तानिया जायसवाल, अंजलि जायसवाल, हरीश यादव, सुरजीत, राजरानी, सूरज सिंह, ईश्वर बिंझवार, आरती, औरव कुमार, ईश्वरी, रवीना कुमारी, समित कुमार रात्रे, संतोषी अगरिया, रोशनी राजपूत सहित 21 छात्र- छात्राओं ने अपने खाता खोलने हेतु पूर्ण रूपेण आवेदन पत्र जमा किया।

बैंक के ऑफिसर आकाश सिंह जोगी एवं अन्य कर्मचारियों ने मार्गदर्शन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना, आई क्यू ए सी एमडीपी कॉलेज कटघोरा एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस शिविर को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिवदयाल पटेल, प्रो एन पी कुर्रे, डॉ धरम दास टंडन, गंगाराम पटेल, कार्यक्रम सहायक अमन पांडेय, अनित कुमार, रीना, प्रियंका दीवान, किशन कुमार, पवित्री कँवर आदि स्वयंसेवको का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]