CG News :मेरी माटी मेरा देश के तहत युवाओं ने निकाली कलश यात्रा

महासमुंद, 24 सितम्बर । नेहरू युवा केंद्र महासमुंद युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के जिला युवा अधिकारी अर्पित तिवारी के निर्देशानुसार बसना विकासखंड के ग्राम ठूठापाली में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक केदारनाथ दीवान,  एम.टी.एस  ब्रिजेश सिंह चंदेल  के मार्गदर्शन में अमृत वाटिका निर्माण हेतु कलश यात्रा निकाली गई।

जिसमें यूथ क्लब से कुशल कुमार ,शंकर कुमार , चैन सिंह दीवान,  चंद्रशेखर दीवान,  का विशेष योगदान रहा , जिसमें गांव में हर घर जाकर एक मुट्ठी भर मिट्टी कलश में एकत्रित किया गया तथा ग्रामीण जनों को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के बारे में  जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2047 तक भारतवर्ष को विकसित राष्ट्र बनाने गुलामी के हर एक अंश से मुक्ति पाने अपने ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करने नागरिकों में एकजुटता तथा देश के प्रति कर्तव्य की भावना का संचार करने का संकल्प लिया। उक्त कार्यक्रम में ग्रामीण जनो का भी सहयोग सराहनीय रहा बताया गया कि यह कार्यक्रम आगामी 30 सितंबर तक जारी रहेगा, उक्त जानकारी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक  केदारनाथ दीवान ने दी है।