कोरबा – जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे। है वैसे वैसे ही क्षेत्र में नेताओ की सक्रियता भी बढ़ती जा रही है। नेताजी अब लोगो के घर पहुंच उनकी समस्याएं भी जान रहे है ऐसे में हम भी पहुंचे कटघोरा विधानसभा और लोगो से उनकी पसंद की जानकारी ली। यहां से कांग्रेस लगभग पुरुषोत्तम कंवर को ही टिकट देगी लेकिन प्रशांत मिश्रा ने टिकट की मांग कर अपनी दावेदारी मजबूत बताई है अगर इस दफे प्रशांत को टिकट नहीं मिला तो अगले चुनाव में वो प्रबल दावेदार होंगे बताया ये भी जा रहा है कि प्रशांत मिश्रा को कटघोरा में चुनाव संचालक बनाया जा सकता है। फिलहाल हमने जो सर्वे अभी किया वो बीजेपी के संभावित प्रत्याशियों को लेकर किया है सर्वे में विधानसभा के करीब 5000 लोगो से उनकी पसंद, पसंद का आधार और आगामी विधायक से उनकी अपेक्षा पूछी। करीब 80 फीसदी लोगो ने क्तघोरांको जिला बनाने को लेकर विधायक से अपेक्षा की है। वहीं पसंद के मामले में देवेंद्र पाण्डेय सबसे आगे है करीब 36 फीसदी (1797) लोगो ने देवेंद्र पांडेय को बीजेपी प्रत्याशी के रूप में पसंद किया है। वहीं मनोज शर्मा को करीब 22 फीसदी (1098) लोगो ने पसंद किया है। विकास झा को 17 फीसदी लोगो (856) ने पवन गर्ग को 13 फीसदी (646) लोगो ने पसंद किया है। वहीं 12 फीसदी (603) लोगो ने अन्य लोगो के नाम सुझाए है। फिलहाल यह केवल एक प्रतीकात्मक सर्वे है जिसमे सभी वर्ग के लोगो और सभी क्षेत्रों को शामिल करने की कोशिश की गई है। वहीं जीत हार के दावे में भाजपा के जीत के दावे ज्यादा लोगो ने किया है कुल 51 फीसदी लोग मानते है कि भाजपा यहां से जीत सकती है वहीं 48 फीसदी लोग कांग्रेस को जीतता देखते है वहीं 1 फीसदी लोग कांटे की टक्कर बता रहे है।
[metaslider id="347522"]