रायपुर पुलिस की सख्ती से गणेश विसर्जन झांकी में शांति बनी रही

रायपुर, 21 सितंबर 2024 – गणेश विसर्जन झांकी के दौरान रायपुर पुलिस ने विशेष टीमों की मदद से गुंडे-बदमाशों और संदिग्ध व्यक्तियों पर शिकंजा कसा, जिसमें 60 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से कई लोग चाकू, ब्लेड, कैंची और शराब लेकर आए थे।

पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए हैं। इसके अलावा, 42 आरोपियों को विवाद करने और शांति भंग करने की कोशिश करने के लिए गिरफ्तार किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने विशेष टीमें गठित कर गणेश विसर्जन झांकी के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। इस कारण आयोजन इंसिडेंट-फ्री और शांतिपूर्ण रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]