कवर्धा कांड के विरोध में आज कांग्रेस का छत्तीसगढ़ बंद: कांग्रेसियों ने व्यापारियों-जनता से समर्थन की अपील
Chhattisgarh Bandh Latest Update छत्तीसगढ़ के कवर्धा के लोहारडीह में हुए हत्या और आगजनी के मामले के विरोध में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ बंद बुलाया है। 21 सितंबर यानी आज शनिवार को पूरा प्रदेश बंद रखने की बात कांग्रेस ने कही है। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने इसे समर्थन नहीं देने का ऐलान किया है। यही वजह है कि राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में इसका असर नहीं दिख रहा है। स्कूल, पेट्रोल पंप, सब्जी व अन्य दुकान खुले हुए हैं। वहीं बसों की आवाजाही लगातार जारी है।
राजधानी के सबसे बड़े सब्जी बाजार शास्त्री मार्केट खुले खुले हैं। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी सड़कों पर उतरकर व्यापारियों से दुकानों को बंद करने का आवाह्न कर रहे हैं। शनिवार की सुबह वे शास्त्री बाजार पहुंचे और व्यापारियों से दुकानों को बंद करने की अपील की।
[metaslider id="347522"]