3 किलो ग्राम गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर, 09 सितंबर । पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (ips )के द्वारा जिला बिलासपुर में अवैध नशे के खिलाफ निजात अभियान चलाया जा रहा है अवैध नशे से निजात दिलाने हेतु अवैध काम करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है आज दिनांक 09.09.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि एक व्यक्ति मोटर सायकल में गांजा रखकर चकरभाठा से हिर्री की ओर ग्राहक तलाश करते आ रहा है कि उक्त सूचना मामले के गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह( ips)बिलासपुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा (ग्रामीण) एवं उप पुलिस अधीक्षक एस. जे. पी. यु. श्री सी.डी. लहरे महोदय को अवगत कराकर तुरंत रेट कार्रवाई करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी हिर्री हरिश टाण्डेकर के दिशा निर्देश पर सउनि हेमंत सिंह के नेतृत्व पर आर. 647 जोहन टोप्पो, 1375 सुखदेव कश्यप, 1248 छोटे लाल पटेल पटेल, 447 श्याम साहू 342 अरविंदर शर्मा टीम बनाकर पेण्डीडीह चौक पर घेराबंदी कर मुखबिर के बताये हुलये की व्यक्ति को एक मोटर सायकल पल्सर कमाक सी. जी. 10 ए.क्यु. 0846 पर भानू प्रताप सिंह राजपुत पिता भरत सिंह राजपुत उम्र 25 साल साकिन झोपडा पारा सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी बिलासपुर को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 03 किलो गांजा कीमती 36000/- रुपये का बरामद किया गया जाकर आरोपी के विरुद्ध विधिवत धारा 20 बी. नारकोटिक्स एक्ट के तहत आज दिनांक 09.09.2023 के 12:50 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

नाम आरोपी :-
भानू प्रताप सिंह राजपुत पिता भरत सिंह राजपुत उम्र 25 साल साकिन झोपडा पारा सिरगीट्टी थाना सिरगीटटी जिला बिलासपुर (छ.ग.)

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]