KORBA NEWS : छत्तीसगढ़ सरकार की रोका छेका अभियान असफल होती नजर आई, सड़कों पर खुलेआम दिखाई दे रही गाय…अप्रिय घटना की बड़ी संभावना

कोरबा, 20 अगस्त । कोरबा जिले में रोका छेका अभियान का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है । एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा रोका छेका अभियान चलाकर सड़को में बैठने वाली गायों को गौठानों में भेजने की बात कही जाती है। आवारा पशुओं द्वारा फसलों की खुली चराई को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सभी गांवों में रोका छेका अभियान की शुरूवात की है लेकिन कोरबा जिले में अभियान असफल होते दिखाई दे रही है।

जिले के प्रेस कॉम्प्लेक्स का नजारा है। 🖕

इन जगहों पर गाय कही सड़को में बैठी तो कही सड़क पार करते खुले में घूमते दिखाई दे रही है, जिससे आये दिन कोई न कोई घटना होते ही रहती है। अभी हाल ही में एक आदमी को बुरी तरह पटक दिया गया जिससे उसकी कमर और हाथ में फ्रेक्चर हो गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]