कोरबा,16 अगस्त l छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ जिला अध्यक्ष विपेंद्र कुमार साहू ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व सांसद ज्योत्सना महंत द्वारा विनोद सिन्हा, लक्ष्मी राठौर व रामा (रामायण सिंह) को प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गयाl
जिलाध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ द्वारा कोरोना काल में अखबार वितरकों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर आवश्यक सेवा के रूप में अपनी कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने कार्यों को अंजाम दिया जिससे कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन के कारण आम पाठक घरों में थे बाहर निकलने पर प्रतिबंध था ताकि महामारी को रोका जा सके ऐसी विकट परिस्थिति में भी अखबार वितरकों ने पाठकों को देश दुनिया की खबरों से अवगत कराया
जबकि कोरोना काल में घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध था ताकि महामारी को रोका जा सके अखबार वितरकों ने इस विकट परिस्थितियों में भी हर पाठकों के घर जाकर पेपर वितरण के साथ पेपर वसूली का भी कार्य किया जो कठिन व जोखिम भरा कार्य था फिर भी अपने कर्तव्य को निर्वहन में पीछे नहीं हटे हालांकि कोरोना काल के 2 वर्ष बीत चुके हैं l
छत्तीसगढ़ में अखबार वितरकों को कोरोना काल में आवश्यक सेवा के लिए कोरबा जिला प्रशासन द्वारा पहली बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद ज्योत्सना महंत के हाथों अखबार वितरकों को सम्मानित किया जाना गौरव का क्षण महसूस कर रहे हैं तथा नेक कार्य के लिए कलेक्टर कोरबा को धन्यवाद ज्ञापित कियाl
[metaslider id="347522"]