Rule Change From August : 1 अगस्त से कई नियमों में होगा बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

 Rule Change From August : जुलाई का महीना बस ख़त्म नहीं होने वाला है। ऐसे में अगस्त के महीने में क्या-क्या होने वाला है ये जानना बेहद जरूरी है। हर महीने की पहली तारीख को कुछ न कुछ नियमों में बदलाव होते हैं। ऐसे हि अगस्त माह में भी कुछ कुछ बदलाव होने वाला है। जिसका असर सीधा आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। आइये देखते हैं क्या हैं वो बदलाव।

14 दिन बैंक हॉलिडे

अगले महीने कई त्योहार आ रहे हैं, इस वजह से अगले महीने 14 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। आपको बैंक जाने से पहले एक बार बैंक हॉलिडे की लिस्ट के चेक कर लेना चाहिए। देशभर के बैंक त्योहार जैसे रक्षाबंधन,स्वतंत्रता दिवस और कई त्योहार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा रविवार,दूसरे-चौथे शनिवार के दिन भी बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल बैंक हॉलिडे कलेंडर जारी कर देता है। आप आरबीआई के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बैंक हॉलिडे की लिस्ट को चेक कर सकते हैं।

एलपीजी के दाम में हो सकता है बदलाव

1 अगस्त को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कमर्शियल सिलेंडर के साथ घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव कर सकती है। देश में हर महीने की 1 तारीख और 16 तारीख को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है। एलपीजी सिलेंडर की कीमत के साथ पीएनजी और सीएनजी के रेट में भी बदलाव हो सकता है।

आईटीआर के लिए देना होगा जुर्माना

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 है। आपको इस तारीख तक रिटर्न फाइल कर देना चाहिए। अभी तक 7 करोड़ से ज्यादा टैक्सपेयर्स ने रिटर्न फाइल कर दिया है। अगर कोई करदाता 31 जुलाई 2023 के बाद रिटर्न फाइल करते हैं तो उन्हें जुर्माना भरना पड़ सकता है। देर से आईटीआर फाइल करने पर 1,000 रुपये या फिर 5,000 रुपये का जुर्माना लग सकता है।

ट्रैफिक नियमों में बदलाव

इसके अलावा सरकार 1 अगस्त के कुछ ट्रैफिक से जुड़े नियमों में भी बदलाव करने जा रही है। अगस्त से बिना ड्राइविंग लाइसेंस और इंश्योरेंस के गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति को 5-5 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। इसके अलावा नशे में गाड़ी चलाने पर 10 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही, 6 महीने की जेल होगी, जबकि  दूसरी बार नशे में गाड़ी चलाने वालों को 15 हजार रुपये जुर्माना होने के साथ 2 साल तक की जेल हो सकती है।

क्रेडिट कार्ड में होगा बदलाव

एक्सिस बैंक के 1 अगस्त से कैशबैक और इंसेटिंव प्वाइंट को कम करने जा रहा है। अब इसमें 1.5 प्रतिशत ही कैशबैक मिलेगा।