हड़ताल कर रहे संविदा कर्मचारियों को तीन दिवस के भीतर ज्वाइन करने का अल्टीमेटम

जांजगीर चांपा,28 जुलाई I  जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल ने संविदा पर कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों के अनाधिकृत अनुपस्थिति को लेकर 3 दिवस के भीतर ज्वाइन करने का अल्टीमेटम जारी किया गया है। अगर संविदा कर्मचारी 3 दिवस के भीतर काम पर नहीं लौटे तो उनके खिलाफ सीधे एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि विभागीय संविदा पर कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों संविदा नियुक्ति नियम 2012 के तहत कार्यरत संविदा अधिकारी, कर्मचारी अपने मांगों के संबंध में अनाधिकृत रूप से निरंतर हड़ताल पर है। इस कारण से लोकहित, नागरिक सेवाएं तथा शासकीय कार्य प्रभावित हो रहे है और लोगों को असुविधा हो रही है।

उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा संविदा पर कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी के वेतन वृद्धि की घोषणा उपरांत भी कर्मचारी, अधिकारी अपने कार्य पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं, जो कि छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 की कंडिका 15 (1) के अनुसार एवं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लघंन है।

जिपं सीईओ ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को तीन दिवस के भीतर अपने कार्य पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी अगर उपस्थित नहीं होते हैं तो एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए कर्मचारी, अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।