डाटा एण्ट्री ऑपरेटर एसोसिएशन ने चार सूत्रीय मांगों के लिए ज्ञापन सौंपा

कवर्धा ,28 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय डाटा एण्ट्री ऑपरेटर कर्मचारी एसोसिएशन जिला कबीरधाम के पदाधिकारियों ने गुरूवार को माननीय मुख्यमंत्रीजी के नाम से जिले के अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन को ज्ञापन सौंपा। डाटा एण्ट्री ऑपरेटर कर्मचाारी एसोसिएशन ने अपनी प्रमुख मांगों में छ.ग. प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों का एक समान पदोन्नति चैनल निर्धारित करते हुए पदोन्नति प्रदान करना। पदोन्नति से वंचित डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों को प्रथम समयमान-वेतनमान 4200/4300 ग्रेड-पे दिया जाए। डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों का पदनाम बदलकर डाटा मैनेजर/डाटा ऑफिसर जैसे सम्मानजनक पदनाम दिया जाए और डाटा एन्ट्री ऑपरेटर पद को तकनीकी पद घोषित करते हुए प्रारंभिक वेतनमान 2800 ग्रेड-पे किया जाना चाहिए।

शासन के मंशानुरूप सभी विभागों में संबंधित अति महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर तीव्र गति से योजनाओं की सफलता में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। साथ ही कार्यालय के समस्त कार्यों में न केवल कम्प्यूटर से संबंधित अपितु नस्तियों के संधारण एवं व्यवस्थापन में भी डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों की सहभागिता रहती है। इसके अतिरिक्त समय-समय पर राज्य शासन द्वारा निर्देशित अति महत्वपूर्ण कार्य जैसे-चुनाव प्रक्रिया एवं नई योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रदाय किये गये दायित्वों का निर्वहन किया जाता है।

वर्तमान में डाटा को डिजिटल रूप देने में डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है और विगत कई वर्षों से छ.ग. शासन के विभिन्न विभागों में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे हैं। ज्ञापन सौंपने के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय डाटा एण्ट्री ऑपरेटर कर्मचारी एसोसिएशन जिला कबीरधाम के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार साहू, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय, सचिव चम्पा लाल ढाले, कोषाध्यक्ष कुंदन साहू, जिला कार्यकारिणी सदस्यगण रोहित कुमार चंद्रवंशी, मुकेश बंजारे, टोमेश ठाकुर, पुक्कल सिंह मरकाम, प्रदीप कुमार भोई, शैलेन्द्र कोर्राम, शिवानी वैष्णव और अंजु चंद्रवशी उपस्थित थे।