स्कूल, आश्रमों का मरम्मत समय सीमा में हो : कलेक्टर

महासमुंद ,04 जुलाई । कलेक्टर प्रभात मलिक ने मंगलवार को समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली हेमंत नंदनवार, महासमुन्द एसडीएम उमेश साहू, बागबाहरा एसडीएम सृष्टि चंद्राकर, सभी जनपद सीईओ, सीएमओ, तहसीलदार सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।। ब्लॉक एवं अनुविभाग स्तर के अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े थे।

कलेक्टर मलिक ने जिले मुख्यमंत्री द्वारा किये गए घोषणाओं पर अमल करने के लिए तेजी से प्रयास करने कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा किये गए प्रत्येक घोषणाओं की क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की। उच्च शिक्षा, जल संसाधन, पीडब्ल्यूडी, विभाग को इस्टीमेट बनाने एवं  भूमि आबंटन के लिए सम्बंधित विभाग से प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए ताकि राशि को  बजट में स्वीकृति की जा सके। इसी तरह निर्माण एजेंसी एवं अन्य सभी विभाग को घोषणाओं पर अमल करने के लिए  तत्काल प्राक्कलन एवं प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि सभी समय सीमा पत्रक, जन शिकायत, मुख्यमंत्री जनचौपाल के कोई भी प्रकरण और पत्र लंबित नहीं होना चाहिए। उसे तत्काल निराकरण करके पोर्टल में एंट्री करना सुनिश्चित करें। स्कूल जतन योजना के तहत सभी स्कूलों एवं आश्रमों का समय-सीमा में मरम्मत करने के निर्देश दिए गए। साथ मे पुताई आदि कार्य करने के निर्देश दिए। इस सम्बंध में तत्काल टेंडर लगाने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर मलिक ने स्वामी आत्मानन्द स्कूल में सभी भर्तियां आगामी दस दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जानकारी दी गयी कि कुल स्वीकृत पद 192 में से 66 शिक्षकों की भर्ती हो गयी है। शेष को प्रतीक्षा सूची से भरने के निर्देश दिए। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली और पंखा लगाने के निर्देश दिये है। स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिये गए। सम्बंधित एसडीएम को इसकी मॉनिटरिंग करने और बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने सुनिश्चित करने कहा गया।

कलेक्टर ने निर्वाचन से सम्बंधित समीक्षा में सभी एसडीएम को फार्म 6,7,8 से सम्बंधित फार्म को लंबित नहीं रखने कहा। अनुविभागीय अधिकारी को मतदान केंद्र में बदलाव से सम्बधित प्रस्ताव जरुरत के अनुसार ही देने कहा गया। बीएलओ को बैठक लेने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा खाद बीज भंडारण के सीसी व स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]