कोरबा, 4 जुलाई । बालको क्षेत्र में आम लोगों की परेशानियों से रूबरू होने मंगलवार को राजस्व मंत्रीजयसिंह अग्रवाल बालको दौरे पर गए थे। लौटते समय परसाभाठा चौक के पास उनका काफिला ट्रैफिक जाम में फंस गया। काफी इंतजार के बाद भी जब ट्रैफिक न खुला तो श्री अग्रवाल आपने वाहन से बाहर निकल आए और करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर क्षेत्र की यातायात व्यवसाय का हाल जाना।
इस दौरान उन्होंने बालको क्षेत्र के लोगों और आम राहगीरों की परेशानियों को महसूस करते हुए ट्रैफिक में सुधार की जरूरत बताई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि इस तरह तो किसी एम्बुलेंस को भी जाम में फंसना पड़ सकता है जो किसी मरीज की जिंदगी के लिए जनलेवा हो सकता है। उन्होंने कहा कि समस्या से निपटने सड़क मार्ग को दुरूस्त करने की दिशा में कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
[metaslider id="347522"]