KORBA : राजस्व मंत्री ने 91 लाख रू. के सड़क डामरीकरण कार्य का किया भूमिपूजन

कोरबा 23 जून 2023 – गुरूवार को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बालकोनगर के वार्ड क्र. 40 नेहरूनगर में सम्पूर्ण वार्ड के आंतरिक सड़क  डामरीकरण जिसकी लागत राशि 91 लाख रूपये के कार्य का नारियल तोड़कर शुभारंभ कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एम.आई.सी.के सदस्यगण, पार्षदगण, एल्डरमेनगण व अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।


नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्र. 40 नेहरूनगर के में कर्मा टाकिज के सामने मुक्तिधाम तक जाने वाली सड़क, कुलिंग टावर से अजय साहू घर तक, सुरभि होटल के बगल से शर्मा घर तक एवं गणेश चौक से हनुमान मंदिर तक इन स्थानों के सड़क डामरीकरण कार्य कराये जा रहे हैं, इन सड़कों की स्थिति जर्जर थी, इन सड़कों के बन जाने से स्थानीय नागरिकों को आने जाने में बड़ी राहत मिलेगी, इसके साथ ही सड़क डामरीकरण कार्य शुभारंभ के दौरान राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरबा नगर पालिक निगम क्षेत्र मेरे विधानसभा में आता है, इन सभी क्षेत्रों में सड़क डामरीकरण कार्य पूरे कराये जा रहे हैं, एक भी वार्ड के सड़क डामरीकरण का कार्य अधूरा नहीं रहेगा, बरसात के पूर्व लगभग सड़क संबंधी कार्य पूरे कराये जा रहे हैं, यदि बरसात के दौरान काम में बाधा आती है तो बरसात के बाद काम पूरा होगा। इस प्रकार नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र मंे एक भी कार्य अधूरा नहीं रहेगा। इसके अतिरिक्त बिजली की समस्याओं के निराकरण हेतु एवं हर वार्डो में नालियों के बनाने का कार्य हमारी सरकार द्वारा कराया जा रहा है। हमने नालियों व बडे़ नाले के सफाई के कार्य के निर्देश दिये हैं, ताकि बरसात के समय नाले-नालियों की समस्या से नागरिकों को तकलीफ न उठाना पडे।


बनेगा उद्यान परसाभांठा में – आज भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मान.राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने वार्ड क्र. 41 परसाभांठा पानी टंकी के पीछे बस्ती का भ्रमण किया। इसी दौरान पार्षद एवं वार्डवासियों की मांग पर एक उद्यान की मांग रखी गई, वार्ड क्र. 41 के पार्षद ने परसाभांठा पानी टंकी के समीप खाली पड़ी जमीन में उद्यान बनाने की मांग रखी। मा. राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने उनकी इस मांग की स्वीकृति प्रदान करते हुए उद्यान बनाने की घोषणा की, वार्डवासियों ने खुशी व्यक्त करते हुए मा.राजस्व मंत्री जी को धन्यवाद किया। वार्ड क्र. 40 में हमर क्लीनिक खुल चुका है, गार्डन में ओपनजिम खुलवाया गया है, बहुत से विकास कार्य इस क्षेत्र में कराये गये हैं।  


महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा आमनागरिकों को मूलभूत सुविधाओं की निरंतर उपलब्धता की दिशा में व्यापक पैमाने पर कार्य हुए हैं, सड़कों के साथ-साथ पानी, बिजली, स्ट्रीट लाईट सहित अन्य मौलिक सुविधाओं की सहज उपलब्धता यहॉं के नागरिकों को  सुगम रूप से प्राप्त हो रही है। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल का निरंतर मार्गदर्शन शहर के विकास हेतु प्राप्त हो रहा है, जिसके लिए मैं राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हॅूं।


सड़क डामरीकरण कार्यक्रम के अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य व वार्ड पार्षद  कृपाराम साहू, बद्रीकिरण, मुकेश राठौर, पीयूष पाण्डेय, गिरधारी बरेठ, एफ.डी.मानिकपुरी, गुड्डू थवाईत, शशिलता पाण्डेय, राकेश पंकज, मुन्ना खान, शंाति गुप्ता, पार्वती राव, फूलबाई, केवडा श्रीवास, दीपा महंत, जायत्तून निशा, मेहरून निशा, तश्मा खातून, दीपू साहू, शहजाद अहमद खान, निर्मला देवी देवंागन, देवकुमारी साहू, अनीता सोनी, निरबाई महंत के साथ निगम के अधिकारी कर्मचारिीगण उपस्थित थे।