अंबिकापुर ,03 जून । रामवनगमन पर्यटन परिपथ स्थल रामगढ़ में महोत्सव 2023 का आयोजन आषाढ़ माह के प्रथम दिवस 4 एवं 5 जून को आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर 4 जून को शोध संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन तथा 5 जून को सांस्कृतिक कार्यक्रम की जाएगी। इस आयोजन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक दंडाधिकारियों की मजिस्ट्रियल ड्यूटी लगाई गई है। जिसके नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमृतलाल ध्रुव को बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार, एसडीएम उदयपुर भागीरथी खंडे को संपूर्ण प्रभार, डिप्टी कलेक्टर जे आर सतरंज व तहसीलदार अंबिकापुर भूषण सिंह मंडावी को मुख्य मंच शोध संगोष्ठी, कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, एसडीएम अंबिकापुर शिवानी जयसवाल को ग्रीन हाउस, विकास प्रदर्शनी एवं स्टॉल, नायब तहसीलदार अंबिकापुर संजीत पांडे को स्थानीय सर्किट हाउस अंबिकापुर, नायब तहसीलदार उदयपुर आकाश गौतम तथा नायब तहसीलदार लुण्ड्रा रवि कुमार भोजवानी को वीआईपी दीर्घा, तहसीलदार लखनपुर गरिमा ठाकुर तथा नायब तहसीलदार सरगुजा सरिता राजवाड़े को महिला दीर्घा, नायब तहसीलदार लखनपुर प्रांजल गोयल तथा नायब तहसीलदार संजय कुमार पुरुष दीर्घा, प्रभारी नायब तहसीलदार अजय गुप्ता को पत्रकार दीर्घा तथा तहसीलदार सीतापुर मुखदेव यादव को बालक छात्रावास उदयपुर का दायित्व दिया गया है ।
[metaslider id="347522"]