भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे संसदीय सचिव, समस्याओं का किया निराकरण

शासन की योजनाओं का लाभ उठाने का किया गया आव्हान

महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने शहर के वार्ड नं 11 में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचकर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया। इस दौरान संसदीय सचिव  चंद्राकर ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए उसका लाभ उठाने का आव्हान किया।

आज शनिवार की सुबह भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर शहर के वार्ड नं 11 पहुंचे। संसदीय सचिव चंद्राकर ने नागरिकों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण किया। साथ ही नागरिकों की मांगों पर उचित पहल करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने शासन की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम किया है। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूलों से गरीब और प्रतिभावान बच्चे हो रहे लाभांवित हो रहे हैं। स्कूली बच्चों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल बन रहा है। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई अंग्रेजी स्कूलों की श्रृंखला से जिला मुख्यालयों और विकासखंड स्तर पर बड़ी संख्या में गरीब और कमजोर वर्ग के प्रतिभावान बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। बहुत ही कम समय में इन स्कूलों में लोकप्रियता हासिल कर ली है। राज्य सरकार द्वारा अंग्रेजी माध्यम के साथ-साथ हिन्दी माध्यम के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए जा रहे हैं। इसी तरह मुख्यमंत्री शहर स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत नगर निकाय क्षेत्र के निचली बस्ती में रहने वालों को भी इसका लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री शहर स्लम स्वास्थ्य योजना से नागरिकों के घरों के आसपास स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच रही है।

उन्होंने बताया कि लोगों के द्वार तक पहुंचने वाली मेडिकल मोबाईल यूनिट में डाक्टरों समेत मेडिकल स्टॉफ, मेडिकल उपकरण सहित सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद है। उन्होंने नागरिकों से इसका लाभ उठाने का आव्हान किया। इस दौरान प्रमुख रूप से आवेज खान, कमल प्रजापति, उमा कांति मिरी, पुष्पा प्रजापति, मीना बाई प्रजापति, कमला बाई वर्मा, कोंदी सोनवानी, सुरजा मिरी, नर्मदा मिरी, राजकुमारी मेहर, जानकी चौहान, पार्वती बाई, देवकी बाई, दूरपति, नूरा, रामकृष्ण मिरी, कनक, मदन साहू, मनोज सोनवानी, रवि अजगर, पीताम्बर, बाला, सूरज, अजय, विजय, माखन निर्मलकर, सेवाराम बंजारे, रामाधीन पुरेना सहित वार्डवासी मौजूद रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]