कसीनों में जुए की आड़ में लड़कियों से अय्याशी, पुलिस ने मारी रेड, फिर…

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद के वसुंधरा के सेक्टर-1 में स्थित होटल ग्रांड वैली में कसीनो चलाकर जुआ कराने का खुलासा हुआ है। तीसरे तल पर चल रहे कसीनो में पुलिस ने रात 12 बजे छापा मारकर 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें होटल का मालिक विशाल उर्फ मोनू तेवतिया और दो महिला कर्मचारी शामिल हैं, जबकि 12 लोग जुआ खेलते पकड़े गए। मालिक पर जुआ कराने और कर्मचारियों पर चिप्स (कॉइन) बांटकर इस जुर्म में सहयोग करने का आरोप है। पुलिस को कसीनो की जानकारी सोशल मीडिया से मिली। वसुंधरा के सेक्टर-5 की मोहन मीकिंस सोसायटी निवासी विशाल तेवतिया ने व्हाट्सएप के जरिए कसीनो में जुआ पार्टी के इंतजाम की जानकारी दे रखी थी। इसे देखकर पुलिस ने जाल बिछा दिया। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि संगीत की धुन के बीच बड़े हॉल कमरे में जुआ पार्टी चल रही थी। जुआ खेल रहे लोग पुलिस को देखते ही होटल के कमरों में जाकर छिप गए। पुलिस उनके पीछे-पीछे पहुंच गई और कमरों से ही पकड़ लिया। कसीनो से 88 हजार रुपये, ताश की 20 गड्डी और 924 कॉइन और 15 स्टैंड और 21 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। कमरों में भी अय्याशी के खेल का खुलासा हुआ।

कसीनो से रिस्तल टीला मोड़ निवासी सोनू उर्फ सोनिक, निठोरा निवासी किसान नितिन, राजनगर एक्सटेंशन में चाप का रेस्त्रां चलाने वाले सगे भाई आशीष जैन और अखिल जैन, विवेकानंद नगर का सचिन चौहान, सिकरोड का किसान कपिल, नंदग्राम थाना क्षेत्र के पांच नंबर भट्टा रोड पर जिम ट्रेनर इंद्रजीत, ऑनलाइन शॉपिंग साइट चलाने वाला राजनगर एक्सटेंशन निवासी नितिन, झंडापुर का बिट्टू गुप्ता, गाजीपुर, दिल्ली निवासी होटल कर्मचारी सनी, फर्रुखनगर का राहुल, लोनी निवासी उत्तम प्रकाश शर्मा को जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया। होटल कर्मचारी दिल्ली निवासी कामना और इंदू हैं। कसीनो से पुलिस को शराब की बोतलें भी मिली हैं। हालांकि, कोई शराब पीते हुए या परोसते हुए नहीं मिला। एसीपी का कहना है कि इसके बारे में पड़ताल की जा रही है कि शराब की बोतलें वहां क्यों रखी गईं थीं? । होटल मालिक ने इनके बारे में कुछ नहीं बताया है। पुलिस कसीनो से मिले 21 मोबाइल फोन की सीडीआर भी खंगाल रही है।