Big Breaking :नदी डूबे युवकों के मिले शव, देर रात NDRF ने ख़ोज निकाले….

वाराणसी,27 मई । जनपद वाराणसी में चौबेपुर थाना के अंतर्गत घाट किनारे गंगाजी में तीन युवक नहा रहे थे, जो दुर्घटनावश गहरे पानी में जाने के दौरान डूब गए। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से ढूंढने का प्रयास किया गया। घटना की सूचना पुलिस एवं प्रशासन द्वारा गौतम बुद्ध भवन स्थित एनडीआरएफ को दी गई। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन पर चौकाघाट स्थित एनडीआरएफ टीम को निरीक्षक शिवपूजन सिंह की अगुवाई में तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के लिए रवाना किया गया।

घटनास्थल पर उपस्थित पुलिस प्रशासन से हादसे की जानकारी लेते हुए एनडीआरएफ की टीम ने गोताखोरों के प्रयास से गंगा नदी में खोज कार्य आरम्भ कर दिया और देर शाम तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान आशीष राम(उम्र17 वर्ष) सुपुत्र मंजय राम और नीरज राम (उम्र 15 वर्ष) सुपुत्र मन राज के शव को ख़ोज निकाला गया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। मृतक युवक नारायणपुर गाँव और सरैन्याँ भिशंपुरा गाँव, चौबेपुर के रहने वाले थे। टीम द्वारा तीसरे युवक की तलाश देर रात तक जारी रही।

गंगा में स्नान के दौरान डूबे तीनों लड़कों के शव बरामद ,मृतकों की शिनाख्त

1_नीरज 15 पुत्र मनराज 2_आशीष 18 पुत्र मनोज

3_नीरज 16 पुत्र संजय के रूप में हुयी ,चौबेपुर पुलिस ने शुरू की अग्रिम विधिक कार्यवाही

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]