IPL 2023: Mumbai Indians को बीच टूर्नामेंट लगा करारा झटका, Jofra Archer लौटेंगे घर, रिप्‍लेसमेंट की हुई घोषणा

नई दिल्‍ली, 09 मई । मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट के बीच में जोरदार झटका लगा है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की फिटनेस चिंता खत्‍म नहीं हुई और इसलिए वो रिहैब के लिए अपने घर लौटेंगे। इस तरह जोफ्रा आर्चर शेष आईपीएल से बाहर हो गए हैं। पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इंग्लिश ऑलराउंडर क्रिस जॉर्डन को जोफ्रा आर्चर के रिप्‍लेसमेंट के रूप में अपने साथ जोड़ा है।

जॉर्डन ने 2016 में अपना आईपीएल डेब्‍यू किया और अब तक 28 मैचों में 27 विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाज ने 87 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 96 विकेट चटकाए हैं। मुंबई इंडियंस ने क्रिस जॉर्डन को उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। मुंबई इंडियंस ने आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, ”जोफ्रा आर्चर की रिकवरी और फिटनेस पर ईसीबी लगातार नजर रखे हुए है। तेज गेंदबाज अपने रिहैब पर ध्‍यान देने के लिए घर लौटेंगे।”

याद दिला दें कि जोफ्रा आर्चर को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्‍शन में मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा था। तब जोफ्रा आर्चर चोटिल थे, लेकिन आईपीएल 2023 को ध्‍यान में रखते हुए उन्‍हें खरीदा गया था। जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए 5 मैच खेले, जिसमें केवल दो विकेट लिए। उन्‍होंने 9.50 की इकोनॉमी के साथ रन खर्च किए। आर्चर का ओवरऑल आईपीएल करियर देखा जाए, तो उन्‍होंने 40 मैचों में 48 विकेट लिए हैं।