CG CRIME : अवैध गांजे की तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार, आरोपियों से 63 लाख की मादक पदार्थ बरामद

सारंगढ़,10 अप्रैल   जिले में अवैध गांजा तस्करों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार डीएसपी मनीष कवर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रूपेंद्र नारायण साय ने मुखबिर की सूचना मिलने पर अपने स्टाफ को झनकपुर रोड ओड़िसा सीमावर्ती होने के कारण अवैध मादक पदार्थ का जखीरा बन गया है। यह रूठ तस्करों के लिए ग्रीन जोन माना जाता है। तस्कर इसी रूठ का ही इस्तेमाल करते हैं जिससे आज बरमकेला में पुलिस ने दो युवकों को 315 किलोग्राम तक़रीबन 63 लाख रुपए कि गांजा समेत पकड़ लिया है।

बहरहाल, बरमकेला पुलिस अपना मुखबिरी मिलने पर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन फिर भी तस्कर इस रूठ को अपने लिए सेब मानते हैं थाना प्रभारी ने बताया कि तस्कर ओड़िसा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ मे खपाने कि तैयारी थी। एक आरोपी रायगढ़ गाँधी नगर का निवासी है तो वहीं, दूसरा आरोपी मुड़पार हसौद थाना के निवासी बताया जा रहा है। जिसके खिलाफ धारा 20 बी NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही करके न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।