Rinku Singh, IPL 2023: रिंकू सिंह के साथ हुआ था भयानक ‘हादसा’, 326 दिन बाद भरा वो जख्म

नई दिल्ली. रिंकू सिंह…ये नाम इस वक्त दुनियाभर में छाया हुआ है. IPL 2023 के 13वें मैच में रिंकू सिंह ने ऐसा चमत्कार किया जो कि क्रिकेट में पहली बार देखने को मिला. आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे और रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई दी. रिंकू सिंह ने 21 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाकर अपनी टीम को हारा हुआ मैच जिता दिया. वैसे आपको बता दें इस मुकाबले से ठीक 326 दिन पहले कोलकाता का यही हीरो सबसे बड़ा विलेन बना था.

रिंकू सिंह के साथ आईपीएल के मैच में एक ऐसा हादसा हुआ था जिसके चलते टीम मैच हार गई. वो मुकाबला कोलकाता को जीतना चाहिए था लेकिन रिंकू के एक गलत फैसले ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया था. आइए आपको बताते हैं आज का हीरो कैसे 326 दिन पहले विलेन बना था?

जब हीरो नहीं जीरो बने थे रिंकू!

18 मई, 2022…ये वो तारीख है जब कोलकाता नाइट राइडर्स को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 रनों से हरा दिया था. इस मैच में कोलकाता को 2 गेंद में 3 रन चाहिए थे. क्रीज पर रिंकू सिंह थे. लखनऊ की ओर से मार्कस स्टोयनिस गेंदबाजी कर रहे थे. स्टोयनिस की गेंद पर रिंकू सिंह ने हवाई शॉट खेलकर टीम को जिताना चाहा लेकिन वो आउट हो गए. इसके बाद केकेआर को एक गेंद में तीन चाहिए थे और अगली गेंद पर उमेश यादव बोल्ड हो गए. इस तरह कोलकाता ने ये मैच गंवा दिया.

वैसे इस मुकाबले में कोलकाता की वापसी भी रिंकू सिंह ने ही कराई थी. आखिरी ओवर में केकेआर को 21 रनों की दरकार थी और रिंकू सिंह ने स्टोयनिस की पहली तीन गेंदों पर 2 चौके और एक छक्का लगाकर कोलकाता को जीत की राह पर पहुंचा दिया था. चौथी गेंद पर रिंकू सिंह ने 2 रन लिए और इस तरह आखिरी दो गेंदों पर केकेआर को महज 3 ही रन चाहिए थे. लेकिन अगली गेंद पर रिंकू सिंह का शॉट सेलेक्शन गलत हुआ और उनकी टीम मैच हार गई.

रिंकू हारे नहीं वो सीखे थे


जाहिर सी बात है कि लखनऊ के खिलाफ हुए उस ‘हादसे’ ने रिंकू को बहुत दर्द पहुंचाया होगा. वो ठीक से सो भी ना पाए होंगे. क्योंकि जब भी आप जीत के इतने करीब पहुंचकर हारते हो तो दुख बहुत ज्यादा होता है. लेकिन रिंकू सिंह शायद उस दिन हारे नहीं थे. वो उस हार से सीखे थे. इसका सबूत उन्होंने रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच जिताकर दे दिया.