भारतीय कप्तान के फिर फ्लॉप होने पर निराश हुए प्रशंसक, दे डाली सोशल मीडिया पर संन्यास लेने की सलाह

मेलबर्न,27दिसंबर 2024। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और उनकी खराब फॉर्म में मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भी जारी रही। रोहित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट की पहली पारी में ओपनिंग करने उतरे, लेकिन महज तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रोहित के बार-बार असफल होने से सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने नाराजगी व्यक्त की। यहां तक कि प्रशंसकों के एक वर्ग ने भारतीय कप्तान को संन्यास लेने की सलाह भी दे डाली।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रनों पर सिमटी और मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित पहली बार यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग के लिए उतरे। रोहित बड़ी पारी नहीं खेल सके और बतौर ओपनर भी फेल रहे। रोहित दूसरे ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर बोलैंड के हाथों कैच आउट हुए। रोहित के ओपनिंग की वजह से शुभमन गिल को टीम से बाहर किया गया था। हालांकि, हिटमैन एकबार फिर फ्लॉप साबित हुए।

ओपनिंग में भी रहे फ्लॉप
पिछले दो टेस्ट में रोहित छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। हालांकि, इस मैच के लिए टीम मैनेजमेंट ने रणनीति बदली और शुभमन दिल को ड्रॉप कर रोहित को ओपनिंग भेजा गया। केएल राहुल, जो पिछले दो मैचों में ओपनिंग कर रहे थे, उन्हें तीसरे नंबर पर भेजा गया। हालांकि, दोनों ही फेल रहे। रोहित तीन रन और राहुल 24 रन बनाकर आउट हुए। दोनों को कमिंस ने पवेलियन भेजा। कमिंस के खिलाफ रोहित का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है और इस सीरीज में कमिंस ने हिटमैन को खूब परेशान किया।

प्रशंसकों के निशाने पर कप्तान
रोहित की फॉर्म में वापसी का इंतजार कर रहे प्रशंसक भारतीय कप्तान के बार-बार फेल होने से काफी निराश हो रहे हैं। रोहित के पहली पारी में आउट होने के बाद इन फैंस को इतनी निराशा हुई कि इन्होंने कप्तान को संन्यास तक लेने की सलाह दे डाली। वहीं, एक अन्य यूजर ने रोहित की पिछले 14 टेस्ट पारियों में उनके प्रदर्शन को लेकर निशाना साधा। आइए देखते हैं किस तरह प्रशंसकों ने रोहित को अपने निशाने पर लिया…

पिछली 14 पारियों में एक अर्धशतक
रोहित पिछली 14 टेस्ट पारियों में 11.07 की औसत से सिर्फ 155 रन बना सके हैं। इसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है। इस दौरान रोहित की पारियां- 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10 और 3 (इस मैच में) रन की रही हैं। रोहित की खराब फॉर्म पर पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी चिंता जाहिर की और रोहित की कप्तानी पर भी सवाल खड़े किए। मालूम हो कि रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पर्थ में खेले गए पहले मैच में नहीं खेले थे और उनकी अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली थी।