कोरबा,27 दिसम्बर 2024। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में माइक्रो फाइनेंस बैंकों, माइक्रोफाइनेंस के रेगुलेटरी अथॉरिटी MFIN, LDM की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में पिरामिड आकार की मनी सर्कुलेशन स्कीम से जन सामान्य को बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में लीड जिला मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के नरोत्तम सिंह ठाकुर, छत्तीसगढ़ राज्य के लिए विभिन्न माइक्रो फाइनेंस बैंकों के रेग्युलेटरी अथॉरिटी MFIN के सहायक उपाध्यक्ष शेख निषाद, थाना प्रभारी कोतवाली श्री मोती पटेल तथा विभिन्न माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के 28 सदस्य सम्मिलित हुए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि लीड जिला मैनेजर रेगुलेटरी अथॉरिटी द्वारा नामित माइक्रो फाइनेंस बैंकों के प्रतिनिधि, जिला पंचायत में NRLM योजना के अंतर्गत जिला प्रोजेक्ट मैनेजर जॉन मिंज, ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर अलिन जान तिर्की सहित विभिन्न माइक्रो फाइनेंस बैंकों के 32 प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
इस अभियान हेतु लीड जिला मैनेजर के द्वारा प्रति माह जागरूकता का शेड्यूल जारी कर माइक्रोफाइनेंस बैंकों MFIN, पुलिस तथा NRLM को शेयर करते हुए ऐसे स्थान पर जहां जन सम्मान की बड़ी उपस्थिति रहती हो, संयुक्त रूप से जागरूकता का अभियान सतत रूप से चलाया जाएगा।