छत्तीसगढ़ विद्युत आउटसोर्सिंग ठेका कर्मचारी संघ ने नए मुख्य अभियंता को दी बधाई

कोरबा,27 दिसम्बर 2024। कोरबा जिले डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी 250*2mw के नए मुख्य अभियंता संजीव कनसल से छत्तीसगढ़ विद्युत आउटसोर्सिंग ठेका कर्मचारी संघ ने मुलाकात की। इस अवसर पर संघ के प्रतिनिधियों ने उन्हें उनके नए पद पर नियुक्ति के लिए बधाई दी।

इस मुलाकात में संघ के प्रदेश संयुक्त महामंत्री दर्शन कुमार रजक, डीएसपीएम अध्यक्ष राकेश साहू, कोषाध्यक्ष राधिका साहू, सचिव राकेश वर्मा, उपाध्यक्ष राकेश सोनी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

संघ ने डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी के एडिशनल सी बनाए जाने पर सुनील शरना जी को भी बधाई दी।