CG RAILWAY NEWS : यात्रियों के लिए बड़ी खबर, साउथ बिहार एक्सप्रेस हुई शुरू, ये 21 ट्रेनें अभी भी रद्द

बिलासपुर। बिहार जाने वाले और वहां से लौटने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। पांच अप्रैल से रद 13287/ 13288 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस आज से पटरी पर आ रही है। आंदोलन की वजह से इसे रद करने की घोषणा रेल प्रशासन ने कर दी थी। लेकिन, अब इस ट्रेन के परिचालन पर आंदोलन का प्रभाव नहीं पड़ रहा है। इसलिए रेलवे ने इस पुन: चलाने का निर्णय लिया है। इसकी सूचना भी उद्घोषणा के माध्यम से दी जा रही है।

यात्रियों को मैसेज के माध्यम से भी जानकारी भेजी जा रही है। लेकिन, अन्य 21 ट्रेनें रद ही रहेंगी। इनमें प्रमुख रूप से 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, 12129 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस, 12101 कुर्ला-शालिमार एक्सप्रेस, 12221 पुणे-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस, 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस, 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस, 18029 एलटीटी-शालिमार एक्सप्रेस, 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस, 12146 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस, 03253 पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 12102 शालिमार – कुर्ला एक्सप्रेस, 12130 हावड़ा- पुणे एक्सप्रेस, 12262 हावड़ा – मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस, 12767 नांदेड – सांतरागाछी एक्सप्रेस, 12810 हावड़ा – सीएसएमटी एक्सप्रेस आदि शामिल है।

नियमित मार्ग से चली पोरबंदर एक्सप्रेस

सांतरागाछी से रवाना होने वाली 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस के यात्रियों को भी राहत मिली है। पहले रेलवे इस ट्रेन को परिवर्तन मार्ग खड़गपुर – भद्रक – संबलपुर – झारसुगुड़ा रोड – इब होकर चलाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन यह ट्रेन अपने नियमित रेलमार्ग खड़गपुर – टाटानगर – झारसुगुड़ा होकर चली। इससे उन यात्रियों की परेशानी समाप्त हो गई है, जिन स्टेशनों में पहले यह ट्रेन नहीं जाने वाली थी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]