बाल्को में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का भव्य आयोजन

नरेन्द्र देवांगन, कोरबा,28 सितंबर 2024। बाल्को-टाउनशिप में 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक 7 दिवसीय आचार्य श्री श्याम दुबे जी महापुराण कथा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर आदर्श सर्व समाज कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र देवांगन ने कथा में श्री भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की और श्रीफल समर्पित किया। साथ ही, उन्होंने कथा वाचक आचार्य श्री श्याम दुबे से आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस आयोजन में शंकर लाल यादव, श्रीमती बबीता यादव, प्रेम लाल यादव, पूनम यादव, महावीर यादव, श्रीमती रूपा देवी यादव, शंभू लाल यादव, श्रीमती फूलन देवी यादव, श्याम लाल यादव, श्रीमती बिरझा यादव, दिनेश यादव और समस्त यादव परिवार ने भाग लिया।

बाल्को टाउनशिप कोरबा की माताएं धार्मिक कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाती हैं, जो अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा साबित हो रही हैं। उन्होंने भक्तिमय आयोजन के लिए बाल्को टाउनशिप वासियों को शुभकामनाएं दीं। कथा वाचक ने कहा कि भक्ति से सारे कष्टों का निवारण होता है, सारे भय दूर हो जाते हैं।