FD Rates : Fixed Deposit पर होगी डबल कमाई, इस सरकारी बैंक ने ब्याज दरों में किया इजाफा…

अगर आप बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट कराने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। सरकारी क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक ने FD की ब्याज दरों में बदला किया है। बैंक ने एफडी की ब्याज दरों को 0.40 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। इसके बाद 444 दिन की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा।

इंडियन ओवरसीज बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई ब्याज दरें आज (सोमवार) से लागू हो गई हैं। बैंक 7 दिनों से लेकर तीन साल और उससे अधिक की अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ग्राहकों को ऑफर दे रहा है।

इंडियन ओवरसीज बैंक एफडी पर ब्याज दरें

– 7 दिनों से लेकर 29 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4 प्रतिशत

– 30 दिनों से लेकर 90 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.25 प्रतिशत

– 91 दिनों से लेकर 179 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर – 4.50 प्रतिशत

– 180 दिनों से लेकर 269 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर – 4.95 प्रतिशत

– 270 दिनों से लेकर एक साल से कम की एफडी- 5.35 प्रतिशत

– एक साल से लेकर दो साल से कम की एफडी पर – 6. 50 प्रतिशत

– दो साल से लेकर तीन साल से कम की एफडी- 6.80 प्रतिशत

– तीन साल और उससे अधिक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर- 6.50 प्रतिशत

444 दिन की स्पेशल एफडी

इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा 444 दिन की स्पेशल एफडी चलाई जा रही है। जिस पर मिलने वाला ब्याज अन्य अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में सबसे अधिक है। इस एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.25 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन को 7.75 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागरिकों को 8 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]