NZ vs SL: वेलिंगटन टेस्ट में श्रीलंका 4 दिन में चित, न्यूजीलैंड ने किया क्लीन स्वीप

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच वेलिंगटन टेस्ट 4 दिन में खत्म हो गया. मेजबान कीवियों ने ये मुकाबला एक पारी और 58 रन के बड़े अंतर से जीता. इसी के साथ 2 टेस्ट की सीरीज में उसने क्लीन स्वीप कर लिया. वेलिंगटन में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को फॉलोऑन खिलाया था, जिससे पार पाने में मेहमान टीम असमर्थ रही और मुकाबला हार गई. इससे पहले श्रीलंका को न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च टेस्ट में 1 रन से हराया था.

वेलिंगटन टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी और स्कोर बोर्ड पर पहली पारी में ही 580 रन का विशाल स्कोर टांग दिया. 8 विकेट खोकर ये स्कोर बनाने के बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी को घोषित किया था. पहली पारी में न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचाने तक केन विलियमसन और हेनरी निकल्स का बड़ा हाथ रहा था.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत की हार के बाद संजू सैमसन को ढूंढते दिखे फैंस, आधे घंटे की डिबेट में पूछा एक ही सवाल

विलियमसन और निकल्स ने मिल खड़ा किया रनों का ‘एवरेस्ट’

न्यूजीलैंड को 580 रन तक पहुंचाने में केन वियमसन का योगदान 215 रन का रहा था. वहीं 240 गेंदों का सामना करते हुए हेनरी निकल्स ने नाबाद 200 रन बनाए थे. दोनों के बीच 350 रन से ज्यादा की साझेदारी हुई, जिसने कीवी टीम का काम आसान कर दिया और श्रीलकाई टीम और उनके गेंदबाजों के लिए मुश्किल.

श्रीलंका की पहली पारी 164 रन पर थी ढही

न्यूजीलैंड की टीम के बनाए स्कोर का जवाब देने श्रीलंका जब मैदान पर उतरी तो उसकी पहली पारी कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के 89 रन के बावजूद सिर्फ 164 कन पर सिमट गई. कीवी टीम को इसका बंपर फायदा मिला. उसे बड़ी बढ़त मिली, जिसके बाद उसने श्रीलंका को फॉलोऑन खिलाने का फैसला किया.

दूसरी पारी में बनाए 358 रन

मैच के तीसरे दिन तक दूसरी पारी में तो श्रीलंका के 2 ही विकेट गिरे थे. लेकिन चौथे दिन खुद को ऑलआउट होने से वो बचा नहीं सके.श्रीलंका की टीम अपनी दूसरी पारी में 358 रन ही बना सकी. इस तरह न्यूजीलैंड की बढ़त से वो 58 रन दूर रहे. मेजबान टीम ने मुकाबला पारी और 58 रन से जीत लिया.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]