KORBA NEWS:जंगली सुअर के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में ग्रामीण,अस्पताल में उपचार जारी

कोरबा,14 मार्च(वेदांत समाचार)। कोरबा में जंगली सुअर के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में एक ग्रामीण आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया है। घटना के बाद उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया गया कि ग्रामीण जंगल में लकड़ी लेने गया था। लौटने वक्त यह हादसा हो गया है।

ये मामला करतला वन परिक्षेत्र अंतर्गत बरपाली गांव का है। बरपाली भांठापारा निवासी महेश श्रीवास ने बताया कि वो और उसके परिजन जंगल से लगे खेत में लकड़ी लेने गए थे। लकड़ी काटकर वहां रखा हुआ था। चूंकि लकड़ी ट्रैक्टर से चला गया था। इसलिए हम दोनों वापस पैदल लौट रहे थे। तभी रास्ते में मेरा पैर 11वीं लाइन की चपेट में आ गया, जो जमीन पर बिछाया गया था।

घटना के बाद उसके साथ आ रहे परिजन ने ही दूसरे परिजनों को सूचना दी थी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। फिर उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका उपचार जारी है। इस इलाके में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]