नईदिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूर्व आईपीएस अधिकारी शरद कुमार को अपनी एंटी करप्शन यूनिट का नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. शरद कुमार इससे पहले चार साल तक नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के हेड भी रह चुके हैं. उन्हें खूब सारा अनुभव है और वो एक अन्य आईपीएस अधिकारी रह चुके केके मिश्रा की जगह लेंगे. 68 वर्षीय शरद को एंटी करप्शन यूनिट का चीफ 1 अक्टूबर को नियुक्त किया गया और वो अगले 3 साल तक इस पद पर बने रहेंगे.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि शरद कुमार के नाम पर मुहर 29 सितंबर को हुई BCCI की वार्षिक बैठक में लगाई गई थी. वो 1979 बैच के आईपीएस अफसर हैं और हरियाणा कैडरे में रहे. उनसे पहले एंटी करप्शन यूनिट के चीफ रहे केके मिश्रा को पिछले साल ही अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया था, लेकिन किन्हीं कारणों से वो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए.
NIA के हेड के तौर पर कार्यकाल समाप्त करने के बाद कुमार को केंद्रीय सतर्कता आयोग में विजिलेंस कमिश्नर के तौर पर नियुक्त किया गया. यहां उन्होंने जून 2018 से अप्रैल 2020 तक काम किया. इसी डिपार्टमेंट में उन्होंने कुछ समय के लिए अंतरिम सेंट्रल विजिलेंस कमिश्नर के तौर पर भी काम किया. अपने नए किरदार में शरद कुमार क्रिकेट के अंदर चल रही मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी जैसी समस्याओं से निपटने का काम करेंगे.
जब तक वो NIA चीफ रहे, तब तक उन्होंने भारत में कई आतंकी घटनाओं की जांच करने का काम भी किया. उन्हें पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले की जांच का भी काम सौंपा गया था. उन्हें निःस्वार्थ भाव से देश सेवा करने के लिए कई सारे मेडल भी मिले हैं.
[metaslider id="347522"]