रतनपुर में नवरात्र मेले का आयोजन, माता मंगला गौरी के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

रतनपुर,05 अक्टूबर (वेदांत समाचार) । शारदीय नवरात्र पर्व पर रतनपुर में मेले का आयोजन किया गया है, जहां माता मंगला गौरी के दर्शन को हजारों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगत गुरू अनन्त श्री विभूषित शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज के कर कमलों से प्रतिष्ठित मंगलागौरी मंदिर में भक्तजन कतारबद्ध होकर दिव्य ज्योत कलशों का दर्शन पूजन कर रहे हैं।

मंगलागौरी मंदिर धाम के महंत एवं शंकराचार्य आश्रम के आचार्य दैवज्ञ पण्डित रमेश शर्मा ने बताया कि शारदीय नवरात्र पर शत चण्डी यज्ञ के स्वरूप में कार्यक्रम आयोजित हैं, जिसमें विद्वान ब्राह्मणों द्वारा 108 श्री दुर्गा सप्तसती पाठ व प्रतिदिन 108 आहुति दी जा रही है।

मंगलागौरी मन्दिर में प्रतिदिन श्री सूक्त, कनक धारा, दुर्गा सहस्त्र नाम, हनुमान चालीसा, राम रक्षा स्त्रोत, आदित्य ह्रदय, देवी भागवत के पाठ हो रहे हैं। इसके अलावा, भगवान श्री चंद्रमौलिशवर महादेव मंदिर में प्रतिदिन रुद्राभिषेक, शिव पाठ एवं महा मुत्यंजय मन्त्र का जाप हो रहा है।

नवरात्र में मातारानी के मन्दिर में प्रतिष्टित भगवान श्री चंद्रमौलिशवर महादेव मंदिर में प्रतिदिन रुद्राभिषेक ,शिव पाठ एवं महा मुत्यंजय मन्त्र का जाप हो रहा है। इस नवरात्र मन्दिर में प्रतिदिन रात्रि में माता सेवा गायन प्रतियोगिता प्रारम्भ हो गया है, जिसमे आसपास गांवों की जस गीत मंडलीयां गायन वादन कर प्रस्तुति दी रही हैं। जिन्हें नवरात्र के अंतिम दिन क्रमशः पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

मन्दिर में सुबह 7 बजे आरती ,8बजे बाल भोग ,12.30 विशेष भोग, सायं 7.30 महाआरती एवं 8 बजे कतरे की भोग लगती है। श्री शर्मा ने बताया मन्दिर के पट रात्रि 10.30 बजे तक खुले रहेंगे। मन्दिर में श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भण्डारे व आश्रम में ठहरने की व्यवस्था है। मन्दिर परिसर में मंगल ज्वारा भी स्थापित किए गए है जिनके दर्शन मात्र से लोंगो को कष्टों से मुक्ति मिलती है।