Oscars 2023: द एलिफेंट व्हिसपरर्स के असली नायक, जिनसे इंस्पायर शॉर्ट फिल्म को मिल गया ऑस्कर

The Elephant Whisperers Oscar 2023: भारतीय फिल्म जगत के लिए आज का दिन किसी सुनहरे पल से कम नहीं. आज देशवासियों को ऑस्कर्स 2023 में डबल खुशी मिली है. फिल्म को जहां 94 साल तक कोई भी अवॉर्ड नहीं मिला वहीं दूसरी तरफ एक ही दिन में भारत ने दो ऑस्कर्स अपने नाम कर लिए. देश को पहला ऑस्कर मिला शॉर्ट फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स के लिए, वहीं एस एस राजामौली की RRR के गाने नाटु नाटु को भी ऑस्कर से न

ये भी पढ़ें- Oscars 2023: ऑस्कर में राजामौली की RRR ने रचा इतिहास, नाटु नाटु को मिला बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड

इस डॉक्युमेंट्री को ट्राइबल कपल बोमन और बेली के जीवन पर आधारित बताया जा रहा है. ट्राइब एरिया में रहने वाले कपल ने रघु और अम्मु नाम के दो हाथियों का पालन किया और उन्हें बेहतर जीवन दिया. 40 मिनट की इस फिल्म में इंसानों और जानवरों के बीच के भावनात्मक संबंध और उसकी संवेदनशीलता की गहराई को दिखाया गया है. साधारण जीवन जीने वाले बोमन और बेली नाम के इस कपल के जानवरों के प्रति लगाव और उनके संघर्ष पर इस फिल्म की नींव रखी गई जिसने सीधा ऑस्कर्स तक का सफर तय कर लिया.

ये भी पढ़ें- रच गया इतिहास, The Elephant Whisperers को मिला ऑस्कर अवॉर्ड, ये है कहानी

तमिलनाडु के मुदामल्लई नेशनल पार्क से ताल्लुक रखने वाले बोमन और बेली कय्युनयाकर ट्राइब का हिस्सा हैं और रियल लाइफ कपल हैं. बात साल 2017 की है जब कपल को एक घायल हाथी का बच्चा मिला. कपल ने हाथी के बच्चे का भार उठा लिया और उसकी अपने बच्चे की तरह परवरिश करने लगे. इस हाथी का नाम रघु रखा गया. इसके बाद एक और हाथी इस फैमिली के साथ जुड़ा और उसका नाम अम्मु रखा गया. लेकिन जब रघु बड़ा हो गया तो उसकी हिफाजत के लिए उसे किसी ज्यादा काबिल शख्स को सौंप दिया गया. अब इस परिवार में बोमन, बेली और अम्मु बचे हैं जो थेप्पाकाड़ु एलिफेंट कैंप में खुशी-खुशी रहते हैं और रघु को मिस भी करते हैं.