इन 5 Credit Cards पर पैसा नहीं होने पर भी जमकर करें खरीदारी, मिलेंगे ढेरों फायदे…

अगर आपके पास पैसा नहीं है तो भी आप Credit Card के जरिए आसानी से खरीदारी कर सकते हैं. ऐसे में आपके द्वारा खर्च किए गए अमाउंट को चुकाने के लिए 15 से 50 दिनों का इंटरेस्ट-फ्री पीरियड दिया जाता है. इसके साथ यूजर क्रेडिट कार्ड पर शॉपिंग, फ्यूल, ट्रैवल, कैशबैक और रिवॉर्ड जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं. अगर आप भी अपने लिए एक नया क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. यहां जानें टॉप 5 क्रेडिट कार्ड कौन से हैं. इसकी मदद से आप ये आसानी ये सिलेक्ट कर सकेंगे कि आपके लिए कौन-सा क्रेडिट कार्ड फायदेमंद साबित होगा.

Cashback SBI Card

कैशबैक SBI क्रेडिट कार्ड भारत के बेहतरीन क्रेडिट कार्ड्स में नया है. ये लगभग सभी ऑनलाइन शॉपिंग पर 5 प्रतिशत का कैशबैक देता है.ऐसे में ये उन यूजर्स के लिए बेस्ट साबित होगा जो ऑनलाइन शॉपिंग पर ज्यादा कैशबेक लेना चाहते हैं.

  1. ऑफलाइन पेमेंट और यूटिलिटी बिल की पेमेंट करने पर 1 प्रतिशत कैशबैक मिलता है.
  2. स्टेटमेंट जेनरेट होने के 2 दिनों के अंदर कैशबैक यूजर के कार्ड में ऑटोक्रेडिट हो जाता है.
  3. एक साल में 4 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउंज में विजिट कर सकते है.इसकी ज्वाइनिंग फीस जीरो कॉस्ट है. वहीं इसकी
  4. रिन्यूअल फीस 999 रुपये है. (साल में 2 लाख रुपये या उससे ज्यादा खर्च करने पर नेक्स्ट ईयर रिन्यूअल फीस माफ हो जाती है.)

Standard Chartered Bank: EaseMyTrip Credit Card

  1. EaseMyTrip कार्ड से डोमेस्टिक होटल बुकिंग पर 20 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है.
  2. इंटरनेशनल होटल बुकिंग पर 20 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है.
  3. डोमेस्टिक फ्लाइट बुक करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट (मैक्सिमम 1,000 रुपये की छूट)
  4. इंटरनेशनल फ्लाइट बुक करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट (मैक्सिमम 5 हजार रुपये की छूट)

Axis Bank Ace Credit Card

  1. GooglePay से बिल की पेमेंट करने पर और मोबाइल रिचार्ज पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलता है.
  2. Swiggy, Zomato और Ola पर 4 प्रतिशत का कैशबैक मिलता है.
  3. इसके अलावा बाकी सभी खर्चों पर 2 प्रतिशत के कैशबैक का फायदा मिलता है.
  4. इस कार्ड के जरिए मिलने वाले कैशबैक पर कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है.
  5. कैलेंडर ईयर में 4 कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज विजिट मिलती है.

SBI Card Elite

  1. Yatra, Bata/Hush Puppies, Pantaloons, Shoppers Stop और Marks & Spencer से 5 हजार रुपये की कीमत का वेलकम ईगिफ्ट वाउचर मिलता है.
  2. मंथली 250 रुपये की कीमत के वाउचर के रूप में साल में 6,000 रुपये की कीमत का मुफ्त मूवी टिकट मिलती है.
  3. 3 लाख रुपये और 4 लाख रुपये के सालाना खर्च पर, 10 हजार रुपये का बोनस रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं.
  4. क्रेडिट कार्ड से फूड और डिपार्टमेंटल स्टोर से शॉपिंग करने पर 5 गुना रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं.
  5. कॉम्प्लिमेंट्री प्रायोरिटी पास मेंबरशिप और 2 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउंज विजिट जैसे आदि फायदे मिलते हैं.

Flipkart Axis Bank Credit Card

  1. इस क्रेडिट कार्ड से Flipkart और Myntra से खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलता है.
  2. Swiggy, Uber, Cult.fit, PVR, Tata Sky, Cleartrip आदि पर 4 प्रतिशत का कैशबैक मिलता है.
  3. इसके अलावा बाकी सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी पर 1.5 प्रतिशत का कैशबैक मिलता है.
  4. 1,100 रुपये का एक्टिवेशन और जॉइनिंग बेनिफिट मिलता है.भारत में हर साल 4 कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस मिलता है.