Oscars 2023: ‘ये सिर्फ RRR नहीं, भारतीय सिनेमा की बात है!’, अमेरिकी शो में राम चरण ने बोली दिल जीतने वाली बात

नई दिल्ली, ,23 फरवरी  Ahead of Oscar 2023 RRR Actor Ram Charan Appears In Good Morning America Show: एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर दुनिया के प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर 2023 को लेकर चर्चा बटोर रही है। अब फिल्म के एक्टर राम चरण अमेरिका के सबसे पॉपुलर शो गुड मॉर्निंग अमेरिका का हिस्सा बने, जहां उन्होंने फिल्म को लेकर बात की।

राजामौली के लिए कही ये बात

गुड मॉर्निंग अमेरिका में पहुंच राम चरण ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया। शो में एक्टर ने अपनी बातों से सभी को इंप्रेस किया। उन्होंने आरआरआर के साथ डायरेक्टर राजामौली की भी दिल खोलकर तारीफ की।

भारत को मिला अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मान

ऑस्कर 2023 में आरआरआर की एंट्री और अंतरराष्ट्रीय मंच पर फिल्म को मिले सम्मान को लेकर राम चरण ने भारतीय सिनेमा की तारीफ की। नाटू-नाटू पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ;ये भारतीय सिनेमा के लिए एक सम्मान है। ये पहला मौका है जब गोल्डन ग्लोब, एकेडमी अवॉर्ड और कुछ और क्रिटिक्स अवॉर्ड्स ने हमें पहचाना है।’

सिर्फ आरआरआर की बात नहीं है

एक्टर ने आगे कहा, ‘ये सिर्फ आरआरआर की बात नहीं है, ये पूरे भारतीय सिनेमा के लिए है, उन भारतीय तकनीशियनों के लिए है, जिन्हें सम्मानित किया गया है। जब हमने सोचा, तब हमने सब कुछ पा लिया और अब अगली फिल्म को लेकर आगे बढ़ना है। पश्चिम ने हमे दिखाया कि ये अभी सिर्फ शुरुआत है।’

राजामौली हैं भारतीय स्टीवन स्पीलबर्ग

आरआरआर के बाद राम चरण ने राजामौली की तारीफ करते हुए उन्हें भारत का स्टीवन स्पीलबर्ग ( Steven Spielberg ) बताया। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि ये मेरे डायरेक्टर एसएस राजामौली की अब तक की सबसे उम्दा राइटिंग है। उन्हें भारत का स्टीवन स्पीलबर्ग कहा जाता है। मुझे उम्मीद है कि जल्द उनका रास्ता उन्हें ग्लोबल सिनेमा की ओर ले जाएगा।’

पत्नी को नहीं दे पा रहे हैं वक्त

प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ राम चरण ने अपनी पर्सनल लाइफ पर भी बात की। उन्होंने आने वाले नन्हे मेहमान को लेकर कहा कि जब मैंने और मेरी पत्नी उपासना कमिनेनी बच्चे की प्लानिंग नहीं कर रहे थे तब हमारे पास काफी समय था, लेकिन जब से मेरी पत्नी प्रेग्नेंट हुई हैं, मैं उन्हें समय नहीं दे पा रहा हूं। एक्टर ने कहा, ‘मैं बस समान पैक और अनपैक कर रहा हूं।’