कलेक्टर ने किया रॉक-हर्बल गार्डन और नेचर ट्रेल के लिए चयनित स्थल का अवलोकन

दंतेवाड़ा ,16 फरवरी । कलेक्टर विनीत नंदनवार ने गुरुवार को जिले के समीप आंवराभाटा में निर्मित होने वाले रॉक एवं हर्बल गार्डन स्थल का किया अवलोकन। कलेक्टर नंदनवार ने कहा कि इस गार्डन का निर्माण ऐसा करें, जिसे देखने जिले एवं आसपास के जिलेवासी यहां आये। उन्होंने अधिकारियों को इस गार्डन निर्माण कार्य को एक बेहतर योजना के साथ करने निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम कतियाररास में नेचर ट्रेल का जंगल के बीच जाकर स्थल का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि इस नेचर ट्रेल को प्रकृति और आधुनिकता के बीच समन्वय बनाकर स्थापित करें। उन्होंने कहा कि इस गार्डन में फल एवं फूलदार पौधों सहित औषधिय पौधें भी लगाये।

यह भी पढ़े :-विकासखंड स्तरीय दिव्यांग शिविर में 194 हितग्राही लाभांवित

इसमें नेचरल हट, पथवे, जानवरों के स्टेचू, बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई और रोचक बनाया जाये। ताकि लोग यहां आकर अपना बहुमूल्य समय प्रकृति की गोद में बीता सकें। इस गार्डन में बुजुर्ग, युवा, बच्चों, महिलाओं सभी आयु वर्ग के लिए पर्यटन, मनोरंजन, स्वास्थ्य, योगा सुविधाएं भी विकसित की जाये। इस दौरान कलेक्टर ने पातररास स्थित आक्सीवन का भी अवलोकन किया और इसके बेहतर प्रबंधन संबंधी निर्देश अधिकारियों को दिये। इस इस मौके पर वनमण्डलाधिकारी सागर जाधव, एसडीएम कुमार बिश्वरंजन सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]