विकासखंड स्तरीय दिव्यांग शिविर में 194 हितग्राही लाभांवित

बलौदाबाजार ,16 फरवरी । कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ विभाग व खाद्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत सकरी में सामथ्र्य विकास कार्यक्रम खण्ड स्तरीय  दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न 21 प्रकार के बहु विकलांगों का अस्थि बाधित, मुक बाधित, मानसिक दिव्यांग, सिकलसेल,बौध्छिक बांधता, श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित, दिव्यांगों के पंजीयन परीक्षण पश्चात चिकित्सीय प्रमाण पत्र, यूडीआईडी पंजीयन के साथ साथ दिव्यांगजनों का पेंशन पत्रों का निराकरण, नवीन पेंशन प्रकरण स्वीकृति, राशन कार्ड संबधित समस्याओं का निराकरण के लिए भी पंजीयन कर पात्र दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण कर चिन्हाकन किया गया।

यह भी पढ़े :-KORBA NEWS : महापौर ने वार्डों का भ्रमण कर स्वच्छता कार्यो का किया निरीक्षण

शिविर में स्वास्थ्य विभाग से खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आर. के. महेश्वरी,शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. रोशन देवागंन, अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ. वसीम रजा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. एस माहेश्वरी एवं वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण करारोपण अधिकारी राम साहू की उपस्थिति में 194 दिव्यांग सहित वरिष्ठजनों का पंजीयन कर पात्रता अनुसार त्वरित लाभ दिया गया। कुल 30 प्रमाण पत्र, दिव्यांगोजनो को सहायक उपकरण 26, पेंशन 13 एवं राशन कार्ड के लिए 7 दिव्यांगजनों को त्वरित लाभ दिया गया। साथ ही दिव्यांगजनों को यूडीआईडी पंजीयन कर यूडीआईडी कार्ड वितरण किया जायेगा। साथ ही 80 प्रतिशत से अत्यधिक दिव्यांग ग्राम कोरदा निवासी रामअवतार वर्मा एवं राम प्रसाद वर्मा को श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया। साथ ही ग्राम सकरी निवासी रामायण बाई, कुमारी शारदा फेकर को ट्राईसायकल का वितरण किया गया। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण अधिकारी अरविंद गेड़ाम सहित स्वास्थ्य एवं खाद्य विभाग के अधिकारी कर्मचारीं उपस्थित थे।