Accident News : खड़ी ट्रक से टकराई कार, पति-पत्नी समेत बच्चा गंभीर…

अंबिकापुर,16 फरवरी  अंबिकापुर-रायपुर नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया है। गुरुवार सुबह एक कार खड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार एसईसीएल कर्मी, उनकी पत्नी व 5 साल का बेटा घायल हो गया। सभी को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है। घटना उदयपुर थाना क्षेत्र में सुबह साढ़े दस बजे घटित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसईसीएल कर्मी दीपक कुमार कोरबा के कुसमुंडा में माइनिंग सरदार के पद पर पदस्थ थे। हाल ही में उनका तबादला विश्रामपुर हो गया। वे आज वहां जॉइन करने जा रहे थे। उनके साथ उनका परिवार भी था।

यह भी पढ़े :-MP News : सिवनी से महादेव यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को दमुआ में पिकअप ने रौंदा, एक की मौत, सात घायल

सभी कार से जा रहे थे। उनकी कार कोरबा से अंबिकापुर जाते हुए अंबिकापुर-रायपुर नेशनल हाइवे में उदयपुर रामगढ़ ढाबा के पास खड़ी स्वराज माजदा से टकरा गई। मिली जानकारी के अनुसार कार की तेज गति के चलते एसईसीएल कर्मी कार पर नियंत्रण नही रख सके। और कार ट्रक से जा भिड़ी। दुर्घटना में एसईसीएल कर्मी दीपक कुमार उनकी 28 वर्षीय पत्नी प्रिया व बेटे विकास को भी काफी चोटें आई। उन्हें डायल 112 की मदद से अंबिकापुर मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।