कार्यालयों से चीने में बने कैमरे हटाएगी ऑस्‍ट्रेलिया सरकार

ऑस्‍ट्रेलिया ,10 फरवरी  जासूसी की चिंता को लेकर ऑस्‍ट्रेलिया सरकार अपने कार्यालयों से चीने में बने कैमरे हटाएगी। ऑस्‍ट्रेलिया के रक्षा मंत्री रिचर्ड मारिज ने यह जानकारी दी। विपक्षी लिबरल पार्टी के सीनेटर जेम्‍स पैटर्सन ने कहा कि उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया सरकार के भवनों में लगे चीन में बने सुरक्षा उपकरणों का ऑडिट किया था। उन्‍होंने बताया कि ऑडिट में कैमरे, पहुंच नियंत्रण प्रणालियों और इंटरकॉम समेत 913 उपकरणों का ऑडिट किया गया।

यह भी पढ़े :-Health Tips : इस विटामिन की कमी से होती है हाथ-पैर में झनझनाहट, जानिए लक्षण और उपाय

इन उपकरणों को चीन के सरकारी उद्यम हिकविजन और दाहुआ ने बनाया है। इन कंपनियों के चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के साथ बहुत घनिष्‍ठ संबंध हैं और ये चीन के राष्‍ट्रीय खुफिया कानून के अंतर्गत आती हैं। सीनेटर ने कहा कि सभी चीन की कंपनियों और व्‍यक्तियों को अनुरोध मिलने पर चीन की खुफिया एजेंसियों को गुप्‍त तरीके से सहयोग करना होगा। ब्रिटेन ने अपने देश में संवेदनशील स्‍थलों से चीन के निगरानी वाले कैमरों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]