नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शतक के साथ आगाज किया है. नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में (IND vs AUS) कप्तान रोहित अभी भी शतक लगाकर खेल रहे हैं. इस कारण भारतीय टीम कंगारू टीम के खिलाफ अच्छी स्थिति में पहुंच गई है. बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह पहला टेस्ट शतक है. वे तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने समाचार लिखे जाने तक 5 विकेट पर 178 रन बना लिए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया पर एक रन ही बढ़त ले चुका है और उसके 5 विकेट बचे हुए हैं. रवींद्र जडेजा भी 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को टीम इंडिया ने पहली पारी में एक विकेट पर 77 रन से आगे खेलना शुरू किया. पहले घंटे में रोहित शर्मा और आर अश्विन ने टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया. इस दौरान दोनों ने 40 रन भी जोड़े. इंटरनेशनल डेब्यू रहे 22 साल के ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने इस साझेदारी को तोड़ा. अश्विन 62 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए. 2 चौका और एक छक्का लगाया. रोहित शर्मा और आर अश्विन ने दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े.
[metaslider id="347522"]