रायगढ़,10 फरवरी । गुरुकुल एकेडमी द्वारा आयोजित रायगढ़ कप का फाइनल संस्कार क्रिकेट एकेडमी ने दो विकेट से एसएस बिलासपुर की टीम को हराकर जीता। संचालक महेश दधीचि ने बताया कि फाइनल के समापन समारोह में मुख्य अतिथि रामचंद्र शर्मा, विनोद महामिया, शरणदीप सिंह, अमृत जटाल, धीरज सिंह और गुरुकुल एकेडमी के अध्यक्ष सलीम नियारिया के आतिथ्य में संपन्न हुआ। अतिथि रामचंद्र शर्मा ने आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की, विनोद महामिया ने वन डे मैच के फार्मेट को बेस्ट बताया,शरणदिप ने आयोजन के लिए समिति को बधाई दी, अध्यक्ष सलीम नियारिया ने आभार प्रकट किया, मंच संचालन महेश दधीचि ने किया।
यह भी पढ़े :-CM Bhupesh Baghel ने भूमकाल दिवस पर आदिवासी जननायक अमर शहीद गुंडाधुर को किया नमन
मैच जबर्दस्त रोमांचक रहा
गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित रायगढ़ कब का आज फाइनल संस्कार क्रिकेट विरुद्ध एसएस क्लब बिलासपुर के बीच खेला गया जिसमें संस्कार क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और यह निर्णय उनका सही साबित भी हुआ बिलासपुर के 5 बल्लेबाज महज 80 रन आउट हो गए शेख साहिल ने 51 रन बनाए अनूप सिंह ने 32 रन संस्कार की तरफ से अतुल शर्मा ने 3 विकेट लिए और दो विकेट हिमांशु ने लिए इस तरह एसएस क्लब बिलासपुर की पूरी टीम 204 रन ही बना सकी 205 रन का पीछा करने उतरी संस्कार क्रिकेट एकेडमी की टीम ने यह लक्ष्य और और 48.2 ओवर आठ विकेट खोकर प्राप्त कर लिया संस्कार की तरफ से हिमांशु ने 36 संदीप कोरी ने 22 अतुल शर्मा ने 45 इम्तियाज खान ने 34 और देवव्रत राय ने 15 रन बनाए ऐसे स्कॉलर बिलासपुर की तरफ से निखिल ने 3 विकेट लिया शेख साहिल और मयंक को दो-दो विकेट मिला और वही सुशांत को एक विकेट मिला इस तरह संस्कार क्रिकेट एकेडमी यह मैच को 2 विकेट से जीत गई और रायगढ़ के फाइनल में कब्जा किया आज के मैन ऑफ द मैच अतुल शर्मा रहे आज के निर्णायक श्री आदित्य शर्मा और श्री रोशन देवांगन थे तथा स्कोरर आदर्श गुप्ता और नीरज गायकवाड थे।
[metaslider id="347522"]