Raigarh News : बुजुर्ग हमारी धरोहर, उनका ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी: SP सदानंद कुमार

रायगढ़ ,10 फरवरी  जिले के संवेदनशील वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा गत दिनों लिये गये क्राईम मीटिंग में सीनियर सिटिजन सेल के जिला नोडल अधिकारी एएसपी संजय महादेवा से वरिष्ठ नागरिकों के लिये जिला पुलिस द्वारा चलाये गये कार्यक्रमों की जानकारी लेकर शीघ्र एक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया था जिसके परिपालन में जिला पुलिस के सीनियर सिटीजन सेल द्वारा समाज कल्याण विभाग एवं एनजीओं के साथ संयुक्त रूप से चक्रधरनगर क्षेत्र अंतर्गत आशा निकेतन वृद्धा आश्रम में समर्पण योजना के तहत “हमर सियान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में वृद्धजनों का कुशलक्षेम जानने उनकी समस्याओं से रूबरू होने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार पहुंचे। अथितियों के स्वागत पश्चात एसएसपी सदानंद द्वारा उपस्थित वृद्धजनों से उनका हाल चाल जाना और उनकी समस्याएं पूछे। उपस्थित तीन बुर्जुगों ने एक-एक कर अपनी व्यक्तिगत समस्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बताया गया जिनके शिकायतों पर उचित कार्यवाही करने के निर्देशन एसएसपी सदानंद ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दिया गया है। कार्यक्रम में  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बताये कि जिला पुलिस निरंतर ऐसे कार्यक्रम थाना स्तर पर आयोजित करेगी।

यह भी पढ़े :-CM Bhupesh Baghel ने भूमकाल दिवस पर आदिवासी जननायक अमर शहीद गुंडाधुर को किया नमन

पुलिस अधिकारीगण उनके क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जानेंगे, उनकी समस्याओं का त्वरित रूप से निदान करेंगे। कार्यक्रम में आश्रम में रहने वाले वृद्धजनों का चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा अतिथियों द्वारा आश्रम के वृद्धजनों को कपड़े, फल का वितरण किये। कार्यक्रम के आयोजन के लिये सिनीयर सिटिजन सेल, समाज कल्याण विभाग और एन.जी.ओ. को बधाई देते हुए बोले कि इस प्रकार के आयोजन निरंतर होने चाहिए। कार्यक्रम को कवर कर रहे मीडिया साथियों से रूबरू होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बताये कि थाना स्तर पर वरिष्ठ नागरिकों के शिकायतों, समस्याओं का डाटाबेस तैयार कराया जा रहा है, जिनका प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जावेगा।

थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देश है कि वे निरंतर उनके क्षेत्र के जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों से मेल मिलाप बनाए रखें, उनके शिकायत, समस्याओं के त्वरित निदान के लिये आवश्यक पहल करें ।  कार्यक्रम से एसएसपी सदानंद कुमार ने युवाओं का संदेश दिया गया कि बुर्जुग हमारी धरोहर है, उन्हें सुरक्षित रखना, उनका ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है और यही हमारे संस्कार भी है ।  

कार्यक्रम में सिनियर सिटिजन सेल के जिला नोडल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, “समर्पण अभियान” के जिला नोडल अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय, डीएसपी ट्राफिक सुशांतो बनर्जी, समाज कल्याण विभाग के ज्वांइट डारेक्टर आलोक , रेडक्रास के पूर्व चेयरमेन संतोष अग्रवाल, डॉ0 स्नेहा चतवानी, डॉ0 जयश्री पटेल, डॉ0 प्रशांत सक्सेना, थाना प्रभारी चक्रधरनगर उप निरीक्षक नंदलाल पैंकरा, सिनीयर सिटिजन सेल प्रभारी ए0एस0आई0 संदीप गायकवाड, प्रधान आरक्षक लोमश सिंह राजपूत, आरक्षक प्रभात प्रधान, सुशील यादव, एनजीओ की अर्चना लाल, जस्सी फिलिप, सरस्वती बरेठ, समाजसेवी श्री मुकेश शर्मा उपस्थित थे।