Raipur News : भारतीय रेल्वे का लाखों रुपये गबन करने वाला कैश कलेक्शन एजेंट गिरफ्तार

रायपुर ,28 जनवरी  पुलिस ने एक निजी कैश मैनेजमेंट कंपनी के कैश कलेक्शन एजेंट को भारतीय रेलवे के 37.76 लाख रुपये का गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है आरोपी ये रकम बैंक में जमा करना था। निजी कैश मैनेजमेंट कंपनी सरकारी और अर्ध-सरकारी संगठनों के नगद संग्रह कर बैंक में जमा करने का काम करती है। पुलिस ने आरोपी की पहचान खेमंत कुमार विश्वकर्मा के रूप में की, जो बलौदाबाजार जिले का रहने वाला है। 

यह भी पढ़े :-Pathan शाहरुख के बारे में कुछ नहीं जानती थी ये ‘पठान’ एक्ट्रेस, पता चलने पर किया खुलासा

पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों पहले कंपनी के सहायक महाप्रबंधक ने पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी कि विश्वकर्मा ने पिछले साल मार्च और दिसंबर के बीच रेलवे से कुल 44.06 लाख रुपये बैंक में जमा करने के लिए एकत्र किये थे।प्रबंधन ने जब इस मामले में आरोपी से पूछताछ की तो उसने सिर्फ 8.30 लाख रुपए ही कार्यालय में सरेंडर किए थे और बाकी रकम जल्द से जल्द जमा करने की बात कही थी। गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया।